Assembly By Election 2023: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एकजुट हुआ विपक्ष की इंडिया गठबंधन की पहली अग्नि परीक्षा आज देखने को मिलने वाली है. बीते 5 सितंबर को हुए 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का परिणाम आज शुक्रवार (8 सितंबर ) को जारी किया जाएगा, सभी सीटों पर वोटों की काउंटिंग जारी है.
इन सात सीटों में पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट शामिल है. यहां सभी विपक्षी पार्टियां तालमेल के साथ एनडीए के विरुद्ध चुनाव में उतरी थी. यह मुकाबला 2024 से पहले दोनों गठबंधन के बीच एक बड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है.
उपचुनाव में कहां पड़े सबसे अधिक वोट?
इन सीटों में बागेश्वर, धुपगुड़ी और धनपुर की विधानसभा सीटें इससे पहले बीजेपी के पास थी.उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी, बॉक्सानगर पर सीपीआईएम, डुमरी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और पुथुप्पल्ली सीट पर कांग्रेस का कब्जा था.
उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 49.42 फीसदी वोटर टर्न आउट रहा.जबकि झारखंड के डुमरी में 64.84 प्रतिशत और उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर सीट पर 86.34 प्रतिशत और 81.88 प्रतिशत वोटिंग हुआ, जबकि बंगाल के धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में 74.35 फीसदी वोट डाले गए.
क्यों कराने पड़े उपचुनाव?
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट 2022 सपा नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. डुमरी विधानसभा सीट जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद खाली पड़ी है. उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन हो जाने के कारण रिक्त थी.केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव किया गया है. जिसमें कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के बेटे चांडी ओमान को कांग्रेस-यूडीएफ उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें- 'सनातन धर्म के मुद्दे पर लड़ो लोकसभा चुनाव' बीजेपी नेता अन्नामलाई ने दी DMK को चुनौती