Election Voting 2022 Live: बस कुछ देर में गुजरात-हिमाचल चुनाव का एग्जिट पोल, किसकी बनेगी सरकार

Election Voting 2022 Live: आज गुजरात की 93 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव में वोटिंग हो रही हैं.

ABP Live Last Updated: 05 Dec 2022 05:13 PM
गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए सोमवार (5 दिसंबर) को मतदान खत्म हो गया है. दूसरे फेज में दोपहर 3 बजे तक करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो लोग अभी वोटिंग की लाइन में लगे हैं वो निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी वोट कर सकते हैं. कुछ ही देर में एबीपी न्यूज़ आपको गुजरात चुनाव का एक्जिट पोल भी दिखाएगा. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरण में मतदान हुआ है.

इटावा के डीएम अवनीश राय ने क्या कहा

इटावा के डीएम अवनीश राय ने कहा है कि जो सभी शिकायतें आईं हमने उन्हें देखा और किसी भी शिकायत में सत्यता नहीं मिली है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 33% मतदान हुआ है. हमें उम्मीद है कि शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से मतदान समाप्त होगा.

मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में कितना मतदान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 31.64 फीसदी मतदान हुआ है.

इसुदान गढ़वी का दावा- इतने सीटों पर जीतेगी AAP

AAP के गुजरात के CM पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा है कि मेरी लोगों से अपील है कि भारी संख्या में घरों से निकल कर मतदान करें. लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद ज़रूरी है. मुझे उम्मीद है कि AAP पहले चरण की 89 सीटों में 51 से ज़्यादा और दूसरे चरण के मतदान में 52 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.

इसुदान गढ़वी का दावा- इतने सीटों पर जीतेगी AAP

AAP के गुजरात के CM पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा है कि मेरी लोगों से अपील है कि भारी संख्या में घरों से निकल कर मतदान करें. लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद ज़रूरी है. मुझे उम्मीद है कि AAP पहले चरण की 89 सीटों में 51 से ज़्यादा और दूसरे चरण के मतदान में 52 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.

इसुदान गढ़वी का दावा- इतने सीटों पर जीतेगी AAP

AAP के गुजरात के CM पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा है कि मेरी लोगों से अपील है कि भारी संख्या में घरों से निकल कर मतदान करें. लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद ज़रूरी है. मुझे उम्मीद है कि AAP पहले चरण की 89 सीटों में 51 से ज़्यादा और दूसरे चरण के मतदान में 52 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.

नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने वोट डाला

गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रायसन प्राइमरी स्कूल में वोट डाला.

सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने वोट डाला

गांधीनगर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

अमित शाह ने वोट डालने के बाद क्या कहा

अमित शाह ने वोट डालने के बाद मंदिर में पूजा की और फिर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता विकास के नाम पर वोट डालने जाए. उन्होंने गुजरात की जनता से अपील की कि भारी मात्रा में जा कर वोट करें. साथ ही उन्होंने कहा कि 'फर्स्‍ट टाइम वोटर और युवा महिला-पुरुष जरूर करें मतदान.

अमित शाह ने डाला वोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा के अंकुर में कामेश्वर मंदिर के पास, नगर निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय में अपना वोट डाल दिया है. शाह सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे. उनके समर्थक अमित शाह के स्वागत के लिए बड़ी तदाद में आये हुए थे. कोई फूल-माला लेकर तो कोई तोहफे लेकर अमित शाह के स्वागत के लिए कतार में खड़े हुए थे. 

आनंदीबेन पटेल ने वोट डाला

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में मतदान किया. उन्होंने कहा,"मतदान करना हमारा अधिकार है इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए. हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए."

पीएम मोदी ने क्या कहा

पीएम मोदी ने इलेक्शन कमिशन को शुक्रिया कहा. उन्होंने गुजरात की जनता को लोकतंत्र के उत्सव की बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वोट डाला

दूसरे चरण की सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होम टाउन साबरमती और गृह मंत्री अमित शाह के गृहनगर अहमदाबाद में भी वोटिंग हो रही है. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना वोट डाला. प्रधानमंत्री मोदी जब अहमदाबाद के रानीप में निशान पब्लिक स्कूल पहुंचे, तो ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री को देखने को लिए लोग सुबह से ही यहां जमा थे. गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात में ही मौजूद हैं और वे भी थोड़ी देर में मतदान करेंगे. 

कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने डाला वोट

गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोरसद में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा."

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने वोट डाला

उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2022: इटावा में मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने वोट डाला. उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी जिस प्रकार से जीतते आ रही है वैसे ही जीतेगी."

गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर मतदान शुरू

गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण के मतदान में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नेता मत अधिकार का प्रयोग करेंगे.

कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी का दावा

कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने कहा है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के जितने मतदाता हैं उनका रुझान कांग्रेस के पक्ष में है क्योंकि भूपेश जी की सरकार इन 4 वर्षों में जितने विकास के कार्य किए वो कीर्तिमान है. इन विकास कार्यों को देखते हुए जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट दे रही है: 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा

गुजरात में 93 सीटों पर आज वोटिंग है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है. इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है.

6 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुल 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है.

गुजरात में दूसरे चरण में 833 उम्मीदवार मैदान में

दूसरे चरण में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण में जिन सिटों पर वोटिंग होगी वो बीजेपी का गढ़ मानी जाती हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में कांग्रेस के साथ में आम आदमी पार्टी बीजेपी को चुनौती दे रही हैं. 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की आवश्यकता होती है. पिछले चुनाव में बीजेपी की 99 सीटें आई थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थी. राज्य में पिछले 27 सालों से बीजेपी सत्ता में है. गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए बीजेपी जी-जान से लगी हुई है. वहीं, गुजरात के नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के साथ आएंगे.

बैकग्राउंड

Election Voting 2022 Live: आज गुजरात विधानसभा 2022 में दूसरे चरण की वोटिंग है. यहां राज्य की 93 सीटों पर मतदान है. इसके अलावा पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी है. आज यूपी की मैनपुरी-रामपुर-खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान हैं तो वहीं बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर भी मतदान आज ही है. बरगढ़ जिले में मौजूद पद्मपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हैं. 


दूसरे चरण में 16 सीटें महत्वपूर्ण


गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में अहमदाबाद शहर की जिन 16 सीट पर सोमवार को मतदान होना है, वे बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण हैं. 1990 के बाद से यहां हुए चुनावों में हमेशा बढ़त हासिल की है. कांग्रेस को 2012 में इन 16 सीट में से दो पर जीत मिली थी. 2017 में उसके प्रदर्शन में सुधार हुआ और पार्टी चार सीट जीतने में कामयाब रही. आम आदमी पार्टी (आप) के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जिसने सभी 16 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन चार सीट पर चुनाव लड़ रही है.


गुजरात में पहले चरण में हुए थे 89 सीटों पर मतदान


गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था. अब दूसरे चरण में बाकी की 93 सीटों पर वोटिंग है. गुजरात में अभी बीजेपी की सरकार है. 


कब आएंगे नतीजे


गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही सभी उपचुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. आठ को ही हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे भी आएंगे.


दिल्ली एमसीडी चुनाव: लगभग 50 फीसदी मतदान


दिल्ली में एमसीडी चुनाव में सभी 250 वार्डों में रविवार को हुए चुनाव में साढ़े पांच बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ, राज्य चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है. एमसीडी में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई. एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.