Election Results 2023: अरुणाचल और नगालैंड की इन सीटों पर चुनाव से पहले ही जीती BJP, जानें क्या है कारण
Assembly Elections Result 2023: नगालैंड की एक सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को बिना चुनाव लड़े जीत मिल गई. जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से बीजेपी नेता निर्विरोध चुने गए.
![Election Results 2023: अरुणाचल और नगालैंड की इन सीटों पर चुनाव से पहले ही जीती BJP, जानें क्या है कारण By-election Results 2023 Live Updates Arunachal Pradesh Tsering Lhamu Lumla seat Nagaland kazheto kinimi won unopposed Election Results 2023: अरुणाचल और नगालैंड की इन सीटों पर चुनाव से पहले ही जीती BJP, जानें क्या है कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/512bdb28d25a8de14614f37a2ca7cf2e1677727906878356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों के साथ ही कई राज्यों में अलग-अलग सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी सामने आ रहे हैं. हालांकि दो ऐसी सीटें भी हैं, जहां चुनाव करान की नौबत ही नहीं आई. इसमें एक सीट उपचुनाव की है और दूसरी नगालैंड की एक विधानसभा सीट है. जहां कोई भी दूसरा उम्मीदवार नामांकन करने नहीं पहुंचा और निर्विरोध जीत दे दी गई. यानी इन सीटों पर कोई भी चुनाव कराने की जरूरत नहीं पड़ी.
अरुणाचल में बीजेपी की जीत
अरुणाचल प्रदेश के लुमला विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होना था, भाजपा नेता जंबे ताशी की मौत के चलते ये सीट खाली हुई है. यहां बीजेपी ने त्सेरिंग ल्हामू को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि उनके खिलाफ किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया. जिसके चलते इस सीट पर बीजेपी नेता ने जीत दर्ज की. अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट पर 33 मतदान केंद्रों पर कुल 9169 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. जिनमें कुल 4712 महिला वोटर शामिल थीं.
नगालैंड में भी एक सीट पर नहीं हुआ चुनाव
नगालैंड की एक सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को बिना चुनाव लड़े जीत मिल गई. जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया. हालांकि ऐसा नहीं था कि उनके खिलाफ कोई भी नेता खड़ा नहीं हुआ. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार खेकाशे सुमी ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया था, हालांकि चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. यह जीत राज्य में बीजेपी की पहली निर्विरोध जीत थी.
बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए मतदान के बाद आज चुनाव नतीजे सामने आ रहे हैं. त्रिपुरा में जहां बीजेपी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है तो मेघालय में एक बार फिर त्रिशंकु विधानसभा हो सकती है. वहीं नगालैंड में बीजेपी का जलवा कायम है.
ये भी पढ़ें- नगालैंड-त्रिपुरा-मेघालय चुनाव के नतीजे आज, इससे पहले जान लें क्या कहते हैं एग्जिट पोल के रिजल्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)