By-election Results 2023 Highlights: सोहियोंग, छानबे, स्वार, झारसुगुड़ा और जालंधर उपचुनाव में किसकी कहां से हुई जीत? जानें
By-election Results 2023 Live: 4 राज्यों में 1 लोकसभा, 4 विधानसभा उपचुनावों के नतीजों में UP में BJP गठबंधन, ओडिशा में BJD, मेघालय में UDP और पंजाब में AAP ने बाजी मारी.
By-election Results 2023 Live: मेघालय में सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय के सिर जीत का सेहरा बंधा. उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के समलिन को 3 हजार 422 वोटों से मात दी. UDP के एचडीआर लिंगदोह की मौत के बाद सोहियोंग सीट पर 10 मई को उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर 91.39% वोटिंग हुई.
By-election Results 2023 Live: मिर्जापुर की छानबे सीट से बीजेपी और अपना दल (S) की प्रत्याशी रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 9 हजार 589 वोटों से हरा दिया. ये सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल की मौत के बाद खाली हुई थी. उसके बाद राहुल की पत्नी रिंकी कोल को अपना दल (S) ने टिकट दिया था.
By-election Results 2023 Live: चुनाव जीतने के बाद सुशील कुमार रिंकू ने कहा, 'मैं जालंधर के वोटर्स का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने भगवंत मान साहब के किए गए 1 साल के काम पर मुहर लगाई है. आम आदमी पार्टी को इतनी बड़ी जीत देने के लिए सभी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद."
By-election Results 2023 Live: AAP के सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में बाजी मार ली है. वो यहां आप के सांसद हो गए हैं. 1999 से जालंधर सीट पर कांग्रेस के पास रही थी.
By-election Results 2023 Live: उत्तर प्रदेश के स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) ने मारी बाजी. इस दल के शफीक अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 8724 मतों से हराया. स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई थी.
दीपाली ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बेटी हैं, जिनकी जनवरी में एक पुलिस अधिकारी के कथित तौर पर हत्या कर देने से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. नब किशोर दास ने 2019 के आम चुनावों में यह सीट 45,740 मतों के अंतर से जीती थी.
दीपाली दास ने कुल 1,07,198 वोट मिले, जबकि त्रिपाठी को 58,477 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडेय 4,496 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को झारसुगुड़ा विधानसभा सीट बरकरार रखी, क्योंकि उसकी उम्मीदवार दीपाली दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के टंकधर त्रिपाठी को 48,721 मतों से हराया. यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी.
ओडिशा में बीजू जनता दल की उम्मीदवार दीपाली दास ने लगभग 48000 मतों के अंतर से झारसुगुड़ा उपचुनाव में जीत हासिल की, उन्हें कुल 1 लाख से अधिक वोट मिले. दीपाली ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की बेटी हैं.
जालंधर लोकसभा सीट पर जीत के बाद आम आदमी पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. ढोल-नगाड़ों के बीच मिठाइयां बाँटी जा रही हैं. इस दौरान पार्टी के पंजाब प्रभारी जनरैल सिंह मिठाइयाँ बाँटते नजर आये. जनरैल सिंह ने कहा कि ये पार्टी के लिए बड़ी जीत है. और भगवंत मान सरकार के कामकाज को लोगों ने सराहा है. आगे भी हम बेहतर काम करते रहेंगे.
ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा उपचुनाव में सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजद की उम्मीदवार दीपाली दास छठे राउंड के बाद आगे चल रही है.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी लीड कर रही है.
झारसुगुड़ा उपचुनाव में नवीन पटनायक नीत बीजेडी आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल आगे चल रही है और छानबे सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.
मेघालय उपचुनाव में मेटबाह लिंगदोह की यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) लीड कर रही है.
मिर्जापुर छानबे विधान सभा उप चुनाव में सपा की कीर्ति कोल 3146 वोट से आगे चल रही हैं, तो वहीं सपा कीर्ति कोल को 11156, अपना दल एस रिंकी कोल 8010 मत मिले हैं. तो वहीं, रामपुर स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 403 वोट से आगे चल रही है. अपना दल शफीक अहमद अंसारी 21481, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 21078
जालंधर लोकसभा उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी लीड कर रही है. आप की उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू की लीड बढ़कर 3877 हुई.
आप- 40,930
कांग्रेस- 37,053
यूपी के रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से अपना दल आगे. आजम खान के बेटे और सपा नेता अब्दुल्ला आजम के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद ये चुनाव हो रहा है.
झारसुगुड़ा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है, इसलिए यहां के झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज में वोटों की गिनती जारी है.
By-election Results 2023 Live: जालंधर में हुए उप-चुनाव को लेकर गिनती जारी है, जिसमें आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई है.
स्वार सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई है. जबकि छानबे सीट बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से रिक्त हुई है.
छानबे विधानसीट पर अपना दल (सोनेलाल) ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा है, तो सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है.
स्वार सीट से समाजवादी पार्टी (SP) ने अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है.
यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीट है. इसके अलावा ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेघालय की सोहियोंग सीट का भी परिणाम आना है. साथ ही जालंधर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का रिजल्ट भी आ रहा है.
देश भर में आज सुबह 8 बजे से उप-चुनाव के लिए मतगणना शुरू होगी. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
बैकग्राउंड
By-election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज पांच सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. इसमें यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीट है. इसके अलावा ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेघालय की सोहियोंग सीट का भी परिणाम आना है. साथ ही जालंधर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का रिजल्ट भी आ रहा है.
बता दें कि स्वार सीट से समाजवादी पार्टी (SP) ने अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं छानबे पर अपना दल (सोनेलाल) ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा है, तो सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है.
स्वार सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई है. जबकि छानबे सीट बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से रिक्त हुई है.
झारसुगुड़ा सीट पर इनके बीच है मुकाबला?
झारसुगुड़ा पर हो रहे उपचुनाव नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच है, जिसमें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) की दीपाली दास, कांग्रेस के तरुण पांडे और बीजेपी के तंकाधर त्रिपाठी शामिल हैं.
सोहियोंग सीट पर भी हो रहा है उपचुनाव
मेघालय के ईस्ट खासी पर्वतीय जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट पर उपचुनाव यूडीपी के प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण हो रहा है. इस सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) से सिंशार लिंगदोह सहित छह लोग चुनावी मैदान में है.
जालंधर सीट पर कौन चुनावी मैदान में है?
जालंधर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को भगवंत मान की सरकार के कार्य प्रदर्शन की परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सुशील रिंकू, कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी, बीजेपी के इंदर इकबाल सिंह अटवाल और शिरोमणि अकाली दल के सुखविंदर कुमार सुखी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.
कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की जनवरी में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत होने के कारण जालंधर सीट पर उपचुनाव कराया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -