By-election Results Highlights: कसबा में कांग्रेस की एतिहासिक जीत, चिंचवाड़ में खिला कमल, जानिए उप-चुनाव के नतीजे क्या रहे
By-election Results 2023 Highlights: चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउटिंग गुरुवार को हुई.
रामगढ़ उपचुनाव के नतीजों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राजनीति में जो आंतरिक और बाहरी व्यवस्था है उसे लोग जानते ही हैं. जनादेश को स्वीकार करते हैं...मुख्य मैच तो अभी बाकी है. रामगढ़ सीट पर बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी जीती हैं.
मुर्शिदाबाद: सागरडिग्ही उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. उपचुनाव में जीत हासिल करने पर कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास ने कहा, "ये सागरडिग्ही की जनता की जीत है. जितनी उम्मीद थी उससे ज़्यादा वोट मिले इसके लिए सागरडिग्ही के लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद."
पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही पर कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास की जीत हुई है. दूसरे नंबर पर तृणमूल ने देबाशीष बनर्जी रहे.
सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की बढ़त पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि टीएमसी ने मुसलमानों को धोखा दिया है और पूरे बंगाल के मुसलमानों को पता है कि टीएमसी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करती है. मुसलमानों को एक बार धोखा दिया जा सकता है लेकिन हमेशा नहीं.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमें उम्मीद है कि महा विकास अघाड़ी के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे. बीजेपी ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया, गुंडों के जरिए आतंक मचाया, पैसे बांटे गए. जनता ने इसका जवाब वोट से दिया है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इसी मुर्शिदाबाद में तृणमुल ने पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर, उन्हें लालच देकर कितनी बार कांग्रेस को हराया है. तब मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज ये सिद्ध हो गया कि कांग्रेस हारने वाली नहीं हराने वाली पार्टी है.
एमवीए उम्मीदवार (कांग्रेस से) धंगेकर रवींद्र हेमराज ने कसबा पेठ विधानसभा उपचुनाव जीतकर जीत का प्रमाण पत्र लिया.
कसबा सीट पर आदित्य ठाकरे बोले, ये MVA की जीत है जिस तरह से पार्टी तोड़ी गई और उसे महाराष्ट्र की जनता ने देखा है.
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद के सागर्दिघी उपचुनाव पर कांग्रेस की बढ़त पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
कसबा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी उम्मीदवार हेमंत रसाने ने अपनी हार पर कहा, 'मैं प्रत्याशी के तौर पर पिछड़ गया. मुझे यह परिणाम स्वीकार हैं.
तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट) उपचुनाव में कांग्रेस के आगे चलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कांग्रेस की जीत निश्चित है क्योंकि सभी को उम्मीद थी। हमारी पार्टी के लोग जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं और हम एक बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं. यहां लोग डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के समर्थक हैं
रामगढ़ (झारखंड) उपचुनाव प्रथम चरण में 5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं सुनीता चौधरी को 12910 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 7072 मत प्राप्त हुए हैं.
चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के अश्विनी जगताप पहले राउंड से लगातार आगे चल रहे हैं.
कसबा विधानसभा सीट पर 11वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर आगे चल रहे हैं. बीजेपी के हेमंत रासेन करीब एक हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की सागरदीघी सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है तो वहीं झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू आगे बनी हुई है.
पांचवें राउंड के बाद कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर 3000 वोटों से आगे निकल गए हैं. कस्बा विधानसभा सीट पर BJP और कांग्रेस के बीच में कांटे का मुक़ाबला.
चौथे राउंड की गिनती के बाद कस्बा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के के हेमंत रासने पहली बार 400 वोटों से आगे चल रहे हैं.
चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड के बाद BJP के अश्विनी जगताप के हिस्से 7993 वोट. वहीं, एनसीपी के नाना काटे के हिस्से में 7348 और निर्दलीय राहुल कलाटे के हिस्से में 3043
कसबा विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस के रवींद्र घंगेकर के हिस्से में 5844 वोट तो वहीं बीजेपी के हेमंत रासेन के हिस्से 2863 अब तक गिने गए
महाराष्ट्र: पहले राउंड की काउंटिंग के बाद चिंचवड़ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के अश्विनी जगताप के हिस्से में 7993 वोट वहीं, एनसीपी के नाना काटे के हिस्से में 7348 और निर्दलीय के हिस्से में 3043 वोट
महाराष्ट्र: पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कस्बा विधानसभा उपचुनाव में BJP (हेमंत रासने) के हिस्से में 2863 वोट वहीं, कांग्रेस के रवींद्र घंगेकर में 5844 वोट.
पश्चिम बंगाल की सागरदीघी सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत का दावा किया है.
पुणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. तस्वीरें कस्बा पेठ और चिंचवड की हैं.
महाराष्ट्र: चिंचवाड़ से गिनती का पहला रुझान सामने आया है. मतगणना में बीजेपी की अश्विनी जगताप आगे चल रहीं हैं.
तमिलनाडु: चुनाव आयोग के अनुसार, पूर्वी इरोड के लिए वोटों की गिनती 15 राउंड में होगी जिसमें कुल 100 अधिकारी शामिल होंगे.
अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट पर शेरिंग ल्हामू निर्विरोध विधायक चुनी जा चुकी हैं. दरअसल, विधायक जंबे ताशी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ था. बीजेपी ने जंबे ताशी की पत्नी शेरिंग ल्हामू को प्रत्याशी बनाया जिनके खिलाफ किसी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारा जिस कारण शेरिंग ल्हामू चुन लिया गया.
तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट) पर हुए उपचुनाव में मुख्य मुकाबला डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ई.वी.के.एस ईलनगोवन और एआईएडीएमके के केएस थेन्नारासरु के बीच होने की संभावना है. ईलनगोवन के बेटे और कांग्रेस विधायक ई. थिरुमहान एवरा के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है.
तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट), पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही, झारखंड की रामगढ़, महाराष्ट्र की कस्बा पेठ और चिंचवड सीट शामिल हैं.
5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में घोषित किए जाएंगे. सभी सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी.
बैकग्राउंड
By-election Results 2023 Live Updates: आज नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में घोषित किए जाएंगे. सभी सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. इन विधानसभा सीटों में तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट), पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही, झारखंड की रामगढ़, महाराष्ट्र की कस्बा पेठ और चिंचवड सीट शामिल हैं.
तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट) पर हुए उपचुनाव में मुख्य मुकाबला डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ई.वी.के.एस ईलनगोवन और एआईएडीएमके के केएस थेन्नारासरु के बीच होने की संभावना है. ईलनगोवन के बेटे और कांग्रेस विधायक ई. थिरुमहान एवरा के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है.
पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही सीट पर सत्तारूढ़ टीएमसी, विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं. तृणमूल ने देबाशीष बनर्जी को और बीजेपी ने दिलीप साहा को उम्मीदवार बनाया है. जबकि वाम दलों ने कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास को समर्थन दिया है. यहां टीएमसी विधायक सुब्रत साहा के निधन के बाद उपचुनाव कराया है.
झारखंड की रामगढ़ सीट पर मुख्य मुकाबला आपराधिक मामले में सजायाफ्ता कांग्रेस की ममता देवी के पति बजरंग महतो और बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के बीच है. ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है.
महाराष्ट्र की कस्बापेठ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. बीजेपी के हेमंत एन रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर मैदान में है. कांग्रेस उम्मीदवार को एनसीपी और शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे का समर्थन प्राप्त है. इस सीट पर विधायक मुक्ता शैलेश तिलक की मृत्यु के बाद उपचुनाव हो रहा है. जबकि चिंचवड सीट पर विधायक लक्ष्मण पांडुरंग जगताप के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया है.
चिंचवड़ में बीजेपी ने दिवंगत विधायक की पत्नी अश्विनी जगताप को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला एमवीए के उम्मीदवार एनसीपी के नाना काटे से है. निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे भी कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं.ो
अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जंबे ताशी की पत्नी शेरिंग ल्हामू को प्रत्याशी बनाया. इनके खिलाफ किसी भी दल ने प्रत्याशी नहीं बनाया जिस कारण उन्होंने जीत हासिल कर ली है. दरअसल, लुमला विधानसभा सीट विधायक जंबे ताशी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -