West Bengal By-election Results 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब नतीजे सामने आ रहे हैं. इनके अलावा देश के पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हुआ. जिनके नतीजे भी विधानसभा चुनावों के साथ ही आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल की एक विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ था. जहां कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है. ये सीट सागरदिघी क्षेत्र की है. यहां 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. 


दिसंबर 2022 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता सुब्रत साहा के निधन की वजह से यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर वोटिंग तक माना जा रहा था कि तृणमूल कांग्रेस की देबाशीष बनर्जी और भाजपा के दिलीप साहा के बीच कड़ा मुकाबला है, हालांकि अब नतीजों में कांग्रेस बायरन बिस्वास बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. 


कौन आगे, कौन पीछे
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की देबाशीष बनर्जी और कांग्रेस के बायरन बिस्वास के बीच कांटे का मुकाबला है. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार दिलीप साहा मौजूद हैं. जो काफी पीछे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार को फिलहाल 16 हजार वोट मिले हैं, वहीं टीएमसी उम्मीदवार 14 हजार वोटों पर है. बीजेपी के दिलीप साहा करीब 5 हजार वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 


सागरदिघी सीट के आंकड़े
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला था. इस सीट पर 60 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी के अलावा ग्रामीण सीट में करीब 18.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है. सीट पर करीब 2.3 लाख मतदाता हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को मतदान हुआ, जिसमें 73 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े.


ये भी पढ़ें - त्रिपुरा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, नगालैंड में भी NDA सरकार और मेघालय में हिमंत बिस्‍व सरमा की एंट्री!