Bypoll Results 2023: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव कराए गए, जिसकी मतगणना आज (8 सितंबर) की जा रही है. ये उपचुनाव 2024 आम चुनाव से पहले 'इंडिया' गठबंधन के प्री-टेस्ट के तौर देखा जा रहा है. ये उपचुनाव यूपी, उत्तराखंड, त्रिपुरा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल की 7 विधानसभा सीटों पर कराए गए हैं. 


धनपुर विधानसभा सीट (त्रिपुरा)


धानपुर विधानसभा सीट पर मतगणना पूरी की जा चुकी है. बीजेपी के बिंदु देवनाथ ने 188871 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. जबकि उन्हें कुल 30017 वोट मिले हैं. दूसरे पायदान पर सीपीआईएम के कौशिक चंद्रा हैं, जिन्हें सिर्फ 11146 वोट मिले हैं. 


पुथुपल्ली विधानसभा सीट (केरल )


पुथुपल्ली विधानसभा सीट की मतगणना पूरी की जा चुकी है, इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चांडी ओमन ने 36667 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की है, उन्हें कुल 78649 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर जैक सी थॉमस को 41982 वोट मिले. 


बोक्सानगर विधानसभा सीट (त्रिपुरा)


त्रिपुरा के बोक्सानगर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने 30237 वोट के अंतर से जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी के तफ्फजल हुसैन को कुल 34146 वोट मिले हैं. लेफ्ट के उम्मीदवार मिनाज हुसैन को सिर्फ 3909 वोट मिले. 


घोसी विधानसभा सीट (यूपी)


यूपी के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर चुनाव कराए गए हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी की ओर से सुधाकर सिंह, बीजेपी की टिकट पर दारा सिंह चौहान के अलावा 8 अन्य प्रत्याशी हैं.


घोषी उपचुनाव की मतगणना में कुल 34 राउंड की गिनती होनी है, जिसमें अब तक 12 राउंड की गिनती की जा चुकी है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 48202 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं, दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 29987 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. 


बागेश्वर विधानसभा सीट (उत्तराखंड)


बागेश्वर सीट से बीजेपी उम्मीदवार की पार्वती दास हैं, वह 2350 वोट से आगे चल रही हैं. उन्हें कुल 29101 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 23053 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं. इस सीट पर कुल 14 राउंड की गिनती होनी है, जिसमें अब तक 12 राउंड की गिनती की जा चुकी है. 


डुमरी विधानसभा सीट (झारखंड)


डुमरी विधानसभा सीट पर ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन की उम्मीदवार यशोदा देवी 5147 वोटों से आगे चल रही हैं, उनको अब तक कुल 34302 वोट मिले हैं, झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार 29155 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल-मुसलमीन के प्रत्याशी को अब तक सिर्फ 1531 वोट मिले हैं. डुमरी सीट पर 24 राउंड की गिनती होगी, जिसमें 9 राउंड की गिनती की जा चुकी है. 


धूपगुड़ी विधानसभा सीट (पश्चिम बंगाल)


धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर अब तक 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. चुनाव के परिणाम के लिए 10 राउंड तक की गिनती होगी. तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल चंद्र रॉय मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 50441 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी की उम्मीदवार तापशी रॉय को 49479 वोट मिले हैं. तापसी रॉय 962 वोटों से पीछे चल रही हैं.  


ये भी पढ़ें:


केरल पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव में रिकार्ड अंतर से जीते पूर्व CM के बेटे चांडी ओमन, पिता का ही रिकॉर्ड को किया ध्वस्त