Bypoll Results Highlights: यूपी, राजस्थान, असम, पंजाब, बंगाल में किसे मिली चुनावी जीत, सभी 48 सीटों पर उपचुनाव का पूरा अपडेट
Assembly Byelection Results: 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान में बीजेपी बड़ी जीत हासिल कर चुकी है. बंगाल में टीएमसी जीती है.
- उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी और सहयोगी आरएलडी एक सीट मीरापुर पर जीती है. यूपी की कुंदरकी, मझवां, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, कटेहरी से बीजेपी जीती है और करहल, सीसामऊ से समाजवादी पार्टी जीती है.
- असम की पांच सीटों में से 3 सीटों ढोलाई, बेहाली और सामागुड़ी से बीजेपी ने जीत हासिल की जबकि सिदली से युनाईटेड पीपल फ्रंट जीती है और बोंगाईगांव से असम गण परिषद जीती है.
- बिहार की चार सीटों में से तरारी और रामगढ़ से बीजेपी, बेलागंज से जेडीयू और इमामगंज से हम पार्टी ने जीत हासिल की है.
- राजस्थान की झुंझनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर सीटों पर बीजेपी जीती है और दौसा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. चौरासी विधानसभा सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी जीती है.
- पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी की आंधी चली है और सभी 6 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की. वेस्ट बंगाल की सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा, मदारीहाट सीटों पर परिणाम में टीएमसी विजयी रही.
- पंजाब की बरनाला सीट पर कांग्रेस जीती है और बाकी तीन सीटों यानी गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की.
- कर्नाटक की तीन सीटों पर उपचुनाव में चन्नपटना, शिगगांव, संदूर सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
- गुजरत की वाव सीट पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की विजय हुई है.
- छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है.
- उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर बीजेपी का कब्जा हुआ है.
- मध्य प्रदेश के बुधनी सीट पर बीजेपी और विजयपुर में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
- सिक्किम के सोरेंग चाकुंग, नामची सिंघीथांग सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीत हासिल की है.
- केरल के चेलाक्कारा और पल्लकड़ दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
- मेघालय की गैमबेग्रे सीट पर नेशनल पीपुल्स पार्टी ने जीत हासिल की है.
- इसके अलावा 2 लोकसभा सीटों केरल के वायनाड से प्रियंका गांधी और महाराष्ट्र के नांदेड़ से बीजेपी के डॉ संतुकाराव ने जीत हासिल की है.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में बीजेपी के डॉ संतुकाराव ने कांग्रेस के रवींद्र वसंतराव को 35663 वोटों से हरा दिया है. उन्हें 532792 वोट मिले हैं और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के साथ ये भी एक बड़ी जीत है.
गाजियाबाद में संजीव शर्मा को जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जीत का सर्टिफिकेट दिया. उनके साथ में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप भी मौजूद रहे.
केरल की हॉटसीट वायनाड पर प्रियंका गांधी ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है. वायनाड सीट पर बीजेपी के सत्यन मोकेरी को 4 लाख 10 हजार 931 (410931) वोटों से हरा दिया है. प्रियंका गांधी को कुल 622338 वोट हासिल किए हैं. राहुल गांधी के वायनाड सीट खाली किए जाने के बाद कांग्रेस ने इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार बनाया था.
- यूपी के गाजियाबाद से बीजेपी के संजीव शर्मा ने सपा के राज सिंह जाटव को 69351 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- फूलपुर से बीजेपी के दीपक पटेल ने सपा के मुजतबा सिद्दीकी 11305 वोटों से हरा दिया है और जीत हासिल की है.
- अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेंदर दिलेर ने सपा की चारू कैन को 38393 वोटों से हराकर जीत हासिल की.
- करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप सिंह ने बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को 14725 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- सीसामऊ सीट पर सपा के नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- केरल की पलक्क्ड़ सीट पर कांग्रेस के राहुल ममकूटतत्हिल ने बीजेपी के सी कृष्णकुमार के 18840 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- केरल की चेलाक्कारा सीट पर सीपीआई (एम) के यू आर प्रदीप ने कांग्रेस की राम्या हरिदास को 12201 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- कर्नाटक के शिगगांव में कांग्रेस के यासिर अहमद खान ने बीजेपी के भारत बोम्मई को 13448 वोटों से हरा दिया है.
- कर्नाटक के संदूर में कांग्रेल की ई अन्नपूर्ना ने बीजेपी के बी हनुमंता को 9649 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- कर्नाटक के चन्नपटना में कांग्रेस के सीपी योगेश्वरा ने जनता दल सेक्युलर के निखिल कुमारस्वामी को 25413 वोटों से हराकर सीट जीती है.
- असम की सिदली सीट से युनाइटेड पीपल्स पार्टी के निर्मल कुमार ब्रह्म बीपीएफ उम्मीदवार सुद्धो कुमार बसुमतारी से 37016 वोटों से जीते हैं.
- असम की बेहाली सीट से बीजेपी के दिगंता घोटावाल ने कांग्रेस के जयंत बोरा को 9051 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- असम के बोंगाईगांव सीट से असम गण परिषद की दीप्तीमई चौधरी ने कांग्रेस के ब्रजेनसिंह को 35164 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- बिहार के तरारी सीट से बीजेपी के विशाल प्रशांत ने सीपीआई (एम) के राजू यादव को 10612 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- बिहार के रामगढ़ से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने बीएसपी सतीश कुमार सिंह को 1362 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- बिहार के इमामगंज से हम पार्टी की दीपा कुमारी ने राजद के रौशन कुमार को 5945 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
- बिहार की बेलागंज सीट से जेडीयू की मनोरमा देवी ने आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21931 वोटों से हराया है.
- गुजरात की वाव सीट से बीजेपी के स्वरूप ठाकुर ने कांग्रेस के गुलाबसिंह राजपूत को 2442 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
पंजाब के गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वडिंग को 21801 वोटों से हरा दिया है. अमृता वडिंग पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी हैं. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के लुधियाना से सांसद चुने जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी और उनकी पत्नी को कांग्रेस ने टिकट दिया था.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में देवतुल्य जनता द्वारा भारतीय जनता पार्टी को दिया गया जनादेश न केवल डबल इंजन सरकार के अभूतपूर्व विकास कार्यों पर जनता के अटूट विश्वास की मुहर है अपितु यह बाबा केदार की पावन भूमि पर झूठ और भ्रामक राजनीति करने वालों को करारा जवाब भी है.
गुजरात की वाव सीट पर उपचुनाव के नतीजों पर ताजा अपडेट के मुताबिक बीजेपी के स्वरूप ठाकोर 91755 वोट हासिल करके कांग्रेस के गुलाबसिंह राजपूत से 2353 वोटों से आगे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर 17 वें राउंड में वोटों की गिनती चल रही है और बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी ने अब तक 79993 वोट हासिल कर लिए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 38568 मत प्राप्त किए हैं. रायपुर की सीट पर बीजेपी के सुनील कुमार सोनी 41425 वोटों से आगे चल रहे हैं.
असम की बेहाली सीट पर दिगांता घाटोवाल ने 50947 वोटों के साथ जीत हासिल की है और कांग्रेस के जयंत बोरा को 9051 वोटों से हरा दिया है. उन्हें कुल 41896 वोट मिले हैं.
मिर्जापुर में 23वें राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गई है और बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को 57968 वोट मिले हैं. एसपी के डॉ ज्योति बिंद 52966 वोट मिले हैं और इस तरह बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य इस समय 5002 वोट से आगे चल रही है.
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल 10 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते. समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को हराया और बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे.
दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दिन दयाल बैरवां की जीत हुई है. उन्होंने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई और भारतीय जनता पार्टी के जगमोहन मीणा को 2300 वोटों से हरा दिया है.
अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा उप चुनाव के सत्रह राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद 7201 वोट से आगे निकल गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को 52096 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को अभी तक 44895 वोट मिल चुके हैं.
अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा उप चुनाव के सत्रह राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद 7201 वोट से आगे निकल गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को 52096 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को अभी तक 44895 वोट मिल चुके हैं.
बिहार के इमामगंज सीट से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) की दीपा कुमारी 53435 वोट हासिल करके जीत गई है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के रौशन कुमार को 5945 वोटों से हराकर ये सीट जीती है.
असम की बेहाली, ढोलाई, सामागुड़ी, बोंगाईगांव, सिदली सीटों में से एक सीट पर चुनावी नतीजा आ गया है. यहां पर बेहाली सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दिगांता घाटोवाल 50947 वोट हासिल करके जीत गए हैं. इन्होंने कांग्रेस के जयंत बोरा को 9051 सीटों से हराकर बेहाली उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है.
पश्चिम बंगाल की सिताई सीट पर टीएमसी की संगीता रॉय 165984 वोट हासिल कर जीत चुकी हैं. उन्हें बीजेपी के दिलीप कुमार से 1,30,636 वोट ज्यादा मिले हैं. मदारीहाट सीट से टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो बीजेपी के राहुल लोहार से 28168 वोटों से जीत चुके हैं. इसके साथ ही नैहाटी सीट पर टीएमसी के सनत डे बीजेपी के रूपक मित्रा से 49277 वोटों से जीत चुके हैं.
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव सीट पर बीजेपी के डॉ संतुकाराउ 181868 वोट हासिल कर चुके हैं और कांग्रेस के रवींद्र वसंतराव 169585 वोट हासिल कर चुके हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों का अपडेट देखें तो बीजेपी और सहयोगी दल 221 सीटों पर बढ़त हासिल कर चुके हैं और कांग्रेस गठबंधन 56 सीटों पर आगे है. यहां कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था.
बिहार की चार विधानसभा उपचुनाव सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल मुकाबले से बाहर हो गई है. बिहार की तरारी सीट पर बीजेपी के विशाल प्रशांत, रामगढ़ सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार सिंह, इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की दीपा कुमारी और बेलागंज सीट पर जनता दल युनाइटेड की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं.
मध्य प्रदेश की बुधनी सीट पर बीजेपी के रामनिवास रावत 71206 वोट हासिल कर चुके हैं और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से 1496 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं विजयपुर सीट पर रमाकांत भार्गव 35990 वोट हासिल करके कांग्रेस के राजकुमार पटेल से 3702 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मिर्जापुर में 15वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 1968 वोट से आगे चल रही हैं. यहां सुचिस्मिता मौर्य को 37226 वोट मिले हैं जबकि सपा के डॉ ज्योति बिंद को 35258 वोट मिल चुके हैं.
कर्नाटक की सभी तीनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं और चन्नपटना, शिगगांव, संदूर में कांग्रेस ने अच्छी बढ़त बनाकर जीत का रास्ता साफ कर लिया है. यहां कांग्रेस सत्तारूढ़ पार्टी है.
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 16वें राउंड के बाद भी BJP की बढ़त बरकरार है. बीजेपी के दीपक पटेल को अब तक 40217 वोट मिले हैं और दीपक पटेल 4701 वोटो से आगे हैं. समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी 35516 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं. यूपी के ही अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा उप चुनाव के 11वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 766 मतों से आगे चल रही हैं और उन्हें 31074 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को 30308 वोट मिले हैं. करहल विधानसभा उपचुनाव में 18वें राउंड में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव कुल 21110 वोट से आगे चल रहे हैं और उन्हें 64991 वोट मिले हैं.
केरल की वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी 4,61,566 वोट हासिल कर चुकी हैं और बीजेपी के सत्यन मोकेरी से 3 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. यहां साफ तौर पर प्रियंका गांधी के पक्ष में वोटों की आंधी चल रही है.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान पर आरएलएम अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अभी बढ़त बनी हुई है. महाराष्ट्र में तो इतनी बढ़त है कि वहां महायुति की सरकार बनना तय है. झारखंड में भी आगे-पीछे का खेल जारी है. 1-2 घंटे के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा. बिहार उपचुनाव परिणाम के रुझान पर उन्होंने कहा कि बिहार में बिल्कुल साफ है. (INDIA)महागठबंधन वहां बिल्कुल समाप्त है. NDA बढ़त बनाए हुए है.
राजस्थान की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है और आज के रुझानों/नतीजों में झुंझनूं से बीजेपी, रामगढ़ से कांग्रेस, दौसा सीट पर कांग्रेस, देवली उनियारा से बीजेपी, खींवसर से बीजेपी आगे चल रही है. इसके अलावा सलूंबर और चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी आगे चल रही है.
यूपी में अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 12 राउंड के बाद बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर 46465 वोट हासिल कर चुके हैं और समाजवादी पार्टी की चारू जैन से 19630 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के सिताई से संगीता रॉय, मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा, नैहाटी से समत डे, हारोआ से एसके रबीउल इस्लाम, तलडांगरा से फाल्गुनी सिंहबाबू और मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो ने अपने प्रतिद्वंदियों को बेहद पीछे छोड़ दिया है और अपनी जीत पक्की कर ली है.
उत्तर प्रदेश में कानपुर की सीसामऊ सीट पर पंद्रहवे राउंड के बाद सपा के नसीम सोलंकी को 61760 वोट मिल चुके हैं और वो पहले स्थान पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी के सुरेश अवस्थी 39415 वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर हैं.
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर 40,270 वोट से आगे चल रहे हैं और सपा के मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर हैं. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी आगे चल रही और 3 सीटों पर सपा ने बढ़त बनाई हुई है.
पंजाब उपचुनाव की चार सीटों में से तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अच्छी बढ़त हासिल कर चुके हैं और बरनाला सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
डेरा बाबा नानक में लोक सभा सदस्य सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा से 1693 वोटों से आगे हैं. चब्बेलवाल में आम आदमी पार्टी की निर्णायक बढ़त 21081 वोटों की है जहां 15 में से 10 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. डेरा बाबा नानक जहां कांग्रेस प्रत्याशी आगे थीं वहां भी अब आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गुरदीप सिंह 1382 वोटों से आगे हैं.
बिहार की रामगढ़ सीट पर अब बीजेपी के अशोक कुमार सिंह आगे निकल गए हैं और यहां बीएसपी के सतीश कुमार सिंह यादव को छठे राउंड के बाद पीछे छोड़ा है जो अब तक आगे चल रहे थे.
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के नौवें राउंड में भी बीजेपी की बढ़त बरकरार है. बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल अब 2185 वोटो से आगे हैं. दीपक पटेल को अब तक 22576 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी को 20391 वोट मिले हैं.
असम की पांच सीटों के उपचुनाव में ढोलाई और बेहाली सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट आगे चल रही है जबकि सामागुड़ी सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश की कटेहरी सीट पर अब एसपी की शोभावती वर्मा चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के धर्मराज निषाद से 591 वोटों से आगे चल रही हैं. इससे पहले के राउंड तक बीजेपी आगे चल रही थी.
केल की वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी को अब तक 239554 वोट हासिल हो चुके हैं और वो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के सत्यन मोकेरी से 1,57,472 वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर को राहुल गांधी ने छोड़ा था और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने इस सीट पर चुनाव लड़ा.
उत्तर प्रदेश में 9 उपचुनाव सीटों सीसामऊ, कटेहरी, करहल, कुंदरकी, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर पर जो चुनाव हो रहा है उसमें से बीजेपी गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है. सीसामऊ सीट से एसपी के नसीम सोलंकी और करहल सीट पर भी समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप सिंह आगे चल रहे हैं.
बिहार की तरारी सीट पर चुनावी मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी के विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड के बाद विशाल प्रशांत को कुल 13592 वोट हासिल हुए हैं और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 2636 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गाजियाबाद सदर सीट से बीजेपी के संजीव शर्मा 8836 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 10,112 वोट मिले हैं, जबकि सपा के सिंहराज जाटव दूसरे नंबर पर हैं.
उत्तर प्रदेश की मझवां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य आगे चल रही हैं.
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के आदित्य गोले (तमांग) ने सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को निर्विरोध जीता. वहीं नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के सतीश चंद्र राय ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, महागठबंधन 15 सीटों पर आगे चल रहा है (जेएमएम 5, कांग्रेस 5, आरजेडी 3, सीपीआई (एमएल) (एल) 2) सोटों पर आगे है, जबकि एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रहा है. इसमें बीजेपी 7, एजेएसयूपी 3 सीट पर आगे है.) जेएलकेएम 1 सीट पर आगे है. अन्य और निर्दलीय 1 सीट पर आगे है.
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल आगे चल रही हैं.
पश्चिम बंगाल की मदारीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की नैहाटी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के सनत डे आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के सुजॉय हाजरा आगे चल रहे हैं.
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
कानपुर की सीसामऊ सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना खत्म हो गई है. यहां बीजेपी प्रत्याशी 3705 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी को 1940 वोट मिले हैं.
बिहार की इमामगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी के रौशन कुमार 2665 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक की शिगगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के भरत बोम्मई आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक की संदूर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की ई. अन्नपूर्णा 2715 वोटों से आगे चल रही हैं. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, मतगणना जारी है.
केरल की चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीपीआई (एम) के यूआर प्रदीप 1890 वोटों से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पंजाब की चब्बेवाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के डॉ. इशांक कुमार 1571 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना जारी है.
यूपी की मझवां सीट से बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 1457 वोटों से आगे चल रही हैं. उनके सामने सपा की ज्योति बिंद हैं.
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से भाजपा 4 पर, कांग्रेस 2 पर और बाप एक पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश की श्योपुर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस आगे. यहां पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 27 वोट से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश की बुधनी में EVM की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल 5600 वोट से आगे चल रहे हैं.
यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने कहा, "चुनाव में धांधली हुई है. कोई तैयारी नहीं रह गई है अब. सारा मजमा तो लूट ले गए बीजेपी वाले. बीजेपी ने वोट ही नहीं पड़ने दिया. अब क्या मतगणना के लिए तैयार रहें हम. माइनॉरिटी अनसेफ हैं बीजेपी सरकार में. चुनाव वापस करवाएं जाएं. UP POLICE पर कोई भरोसा नहीं है हमें."
यूपी की खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
यूपी की फूलपुर सीट से बीजेपी आगे.
यूपी की मंझवा विधानसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
कानपुर की सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट में आरएलडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
यूपी विधानसभा की कुंदरकी सीट से बीजेपी उम्मीदवार आगे.
यूपी विधानसभा उपुचनाव में गाजियाबाद सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
नैहाटी सीट से TMC उम्मीदवार सनथ डे आगे चल रहे हैं.
TMC उम्मीदवार शेख रबीउल इस्लाम हारो से आगे चल रहे हैं.
यूपी की फूलपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. यहां सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी से उनका मुकाबला है.
यूपी विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के दौरान अब ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
यूपी विधानसभा उपचुनाव में 9 सीटों में से 5 पर बीजेपी गठबंधन आगेचल रही है, जबकि 3 सीट पर इंडिया गठबंधन आगे है. यह शुरुआती रुझान हैं.
यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में अभी तक के रुझान में समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 1 सीट पर आगे है.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए नवीन गल्ला मंडी स्थित मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती चल रही है.
यूपी उपचुनाव में मीरापुर विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. यह शुरुआती रुझान हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले ही दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जलेबियां बनने लगी हैं.
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट भी आज ही जारी होगा. इस सीट पर कांग्रेस से प्रियंका गांधी मैदान में हैं.
केरल की चेलक्कारा और पलक्कड़ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान हुआ. इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेंड़ लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई. इन सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
उत्तराखंड की केदरानाथ विधानसभा सीट पर भी 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. आज इसके भी नतीजे जारी होंगे.
मेघालय की गाम्बेग्रे विधानसभा सीट के नतीजे भी आज ही आएंगे. यहां 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था.
कर्नाटक की शिगगांव, संदूर और चन्नपटना विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज देर शाम तक आ जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा की छह सीटों नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा, सीताई (एससी) और मदारीहाट (एसटी) पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. जिला मुख्यालयों पर 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
गुजरात में वाव विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं. इसके नतीजे भी आज ही जारी होंगे.
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को टिकट दिया है.
पंजाब के डेरा बाबा नानक (गुरुदासपुर), गिद्दड़बाहा (मुक्तसर), बरनाला और चब्बेवाल( होशियारपुर) विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. जिला मुख्यालय पर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
सिक्किम में सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना था. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय क्रमश: सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग सीट से बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए.
मध्य प्रदेश की बुधनी (विदिशा) और विजयपुर (श्योपुर) विधानसभा सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. बुधनी सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृहक्षेत्र है. यह सीट लंबे समय से भाजपा का गढ़ है. विजयपुर सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा ने वन मंत्री रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने आदिवासी वर्ग से आने वाले मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है.
बिहार की बात करें तो यहां गया की इमामगंज और बेलागंज, आरा की तरारी और कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इनके नतीजे आज आएंगे. अलग-अलग जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.
यूपी की गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, करहल, सीसामऊ, मझवां और कटेहरी ऐसे 9 विधानसभा सीटें हैं जहां 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. आज इनके भी नतीजे आएंगे. इन सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. वोटों की गिनती सुबह 8 से शुरू होगी.
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों झुंझुनू, रामगढ़(अलवर), दौसा, देवली-उनियारा(टोंक), खींवसर(नागौर), सलूम्बर (उदरपुर) और चौरासी(डूंगरपूर) पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ. आज इन सभी के नतीजे घोषित होंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. काउंटिंग के लिए झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर व डूंगरपुर जिला मुख्यालयों पर इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग सेंटर पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.
बैकग्राउंड
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इसी के साथ 14 राज्यों की 48 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के वोटों की भी गिनती हो रही है. वहीं, वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के तहत मतगणना चल रही है.
किन राज्यों की कितनी सीटों पर चुनाव
राज्य | किन सीटों पर हुए उपचुनाव |
यूपी | सीसामऊ, कटेहरी, करहल, कुंदरकी, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर |
बिहार | रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज, तरारी |
राजस्थान | झुंझनूं, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, सलूंबर, चौरासी, खींवसर |
असम | बेहाली, ढोलाई, सामागुड़ी, बोंगाईगांव, सिदली |
पश्चिम बंगाल | सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा, मदारीहाट |
मेघालय | गैमबर्गर |
सिक्किम | सोरेंग चाकुंग, नामची सिंघीथांग |
केरल | चेलाक्कारा, पल्लकड़ |
पंजाब | बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल |
मध्य प्रदेश | बुधनी, विजयपुर |
छत्तीसगढ़ | रायपुर दक्षिण |
कर्नाटक | चन्नपटना, शिगगांव, संदूर |
गुजरात | वाव |
उत्तराखंड | केदारनाथ |
क्यों खाली हुईं ये सीटें?
जो 48 सीटें खाली हुई हैं, उनमें से 42 विधायक सांसद बन गए हैं. ऐसे में उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 11, भाजपा के 9, सपा- टीएमसी के 5-5 और अन्य दलों के 12 विधायक शामिल हैं. इसके अलावा 6 में से तीन सीटें विधायकों के निधन के चलते खाली हुई हैं. वहीं, बाकी सीटें सपा विधायक के जेल जाने से, सिक्किम में 2 के इस्तीफे और मध्य प्रदेश में एक विधायक के पार्टी बदलने से सीट खाली हुईं.
तीन राज्यों की 14 सीटों पर वोटिंग की बदली थी तारीख
इससे पहले चुनाव आयोग ने तीन राज्यों यानी यूपी, पंजाब और केरल की एक सीट पर 13 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया था. लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने तारीख बदलकर मतदान 20 नवंबर को कर दिया. दरअसल, बीजेपी, कांग्रेस, आरएलडी और बसपा ने तारीखों को बदलने की मांग की थी. क्योंकि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का पर्व था और केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाता है. इससे वोटिंग पर असर पड़ता.
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से 6 सीट पर सपा का कब्जा था, जबकि 3 सीटें बीजेपी के पास थीं. वहीं, राजस्थान में 7 सीटों में से 4 कांग्रेस के पास, एक-एक सीट बीजेपी, आरएलपी और भारतीय आदिवासी पार्टी के पास थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -