C Voter Survey: इस लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. इसके साथ ही वह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार देश के पीएम बने. इस बार के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद विपक्षी पार्टी लगातार यह आरोप लगा रही है कि देश की जनता ने पीएम मोदी को नकार दिया. इस बीच, इंडिया टुडे ग्रुप के लिए सी-वोटर ने मूड ऑफ दि नेशन नाम का सर्वे किया, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि देश में अब तक के प्रधानमंत्री में पहली पंसद कौन हैं?


अब तक के पीएम में कौन पहली पसंद? 


इस सवाल के जवाब में देश की जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए. सी-वोटर सर्वे के अनुसार 52 फीसदी लोगों ने यह माना है कि नरेंद्र मोदी अब तक पीएम में से उनकी पहली पंसद हैं. वहीं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को 12 फीसदी लोगों और मनमोहन सिंह को भी 12 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया. इस लिस्ट में इंदिरा गांधी तीसरे नंबर हैं. उन्हें 10 फीसदी लोगों ने पीएम के तौर पर पहली पसंद बताया. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को 5 फीसदी लोगों ने अब के पीएम में से पहली पसंद बताया है.




  • नरेंद्र मोदी- 52 फीसदी

  • अटल बिहारी वाजपेयी- 12 फीसदी

  • मनमोहन सिंह- 12 फीसदी

  • इंदिरा गांधी- 10 फीसदी

  • जवाहरलाल नेहरू- 5 फीसदी


पीएम के तौर पर मोदी का प्रदर्शन


इसके बाद सर्वे में पीएम को तौर पर नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, जिसमें अधिकतर लोगों पीएम मोदी के प्रदर्शन को बहुत अच्छा कहा है. सर्वे के अनुसार 34 फीसदी लोगों ने यह माना है कि पीएम को तौर पर नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन बहुत अच्छा है. वहीं 15 फीसदी लोगों ने औसत और 10 फीसदी लोगों ने पीएम के प्रदर्शन को खराब बताया है. सर्वे में 13 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है.



  • बहुत अच्छा- 34 फीसदी

  • औसत- 15 फीसदी

  • खराब- 10 फीसदी

  • बहुत खराब- 13 फीसदी 


सबसे बड़ा मुद्दा 


इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के नेता बेरोजगारी और संविधान बदलने के मुद्दे को लेकर बीजेपी हमलावर थी, जिसका असर भी देखने को मिला. सी-वोटर सर्वे में लोगों से देश के सबसे बड़े मुद्दे को लेकर भी सवाल पूछे गए, जिसके जवाब में 28 फीसदी लोगों ने यह माना कि माना कि अभी देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. 19 फीसदी लोगों का मानना है कि महंगाई तो 6 फीसदी लोगों के अनुसार गरीबी सबसे बड़ा मुद्दा है. सर्वे के अनुसार 6 फीसदी लोग कृषि संकट को तो 5 फीसदी लोग बिजली, पानी और सड़क को बड़ा मुद्दा मानते हैं.



  • बेरोजगारी- 28 फीसदी

  • महंगाई- 19 फीसदी

  • गरीबी- 6 फीसदी

  • कृषि संकट- 6 फीसदी

  • बिजली, पानी और सड़क- 6 फीसदी


ये भी पढ़ें : Kolkata Rape Case: '36 घंटे की शिफ्ट अमानवीय', डॉक्टर्स के ड्यूटी टाइम पर SC ने जताई चिंता, टास्क फोर्स को दिए ये निर्देश