नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटेटे के लिए पंजीकरण आज बंद कर दिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें. उम्मीदवारों को इसके लिए फॉर्म भरकर फीस जमा करनी होगी. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है लेकिन 23 सितंबर तक शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.


यह परीक्षा 8 दिसंबर को देश के 110 शहरों में आयोजित होने वाली है. 19 अगस्त से ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए थे.


सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर एक बुलेटिन दिया गया है जिसमें परीक्षा के पाठ्यक्रम, भाषाओं, पात्रता संबंधी मानक, परीक्षा शुल्क, परीक्षा केंद्र वाले शहरों और महत्वपूर्ण तारीखों का ब्यौरा दिया गया है.


बता दें कि सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार (जुलाई एवं दिसंबर) सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है. 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था. सीटेट जुलाई में 29 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.


ऐसे करें आवेदन


सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या ctet.nic.in पर जाना होगा.


वेबसाइट के खुलते ही होमपेज पर सीटेट दिसंबर 2019 आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.


अगर आप पंजीकरण कराना चाहते हैं तो आवेदन पर क्लिक करें, अगर आपने पहले से ही पंजीकरण करवा रखा है तो साइन-इन पर क्लिक करें.


पंजीकरण करने के लिए मांगी गई सारी जानकारी भरें और रजिस्टर करे दें, इसके बाद अपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा.


आईडी और पासवर्ड के माध्यम से साइन इन करें.


साइन इन के बाद फॉर्म नें सारी जानकारी भरें.


फोटो और मांगे गए दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें.


शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.


दिल्ली: केजरीवाल सरकार के ऑड-ईवन लागू करने के फैसले को एनजीटी में चुनौती, आज होगी सुनवाई


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज


दिल्ली: ममता बनर्जी आज करेंगी पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा