Wayanad By Polls: उप-चुनाव से पहले वायनाड में खुला CEC ऑफिस, प्रियंका गांधी के लिए इस तरह करेगा काम
Wayanad By Elections: वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव से पहले यूडीएफ उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति कार्यालय का उद्घाटन किया गया है.
Wayanad By Elections: केरल के वायनाड में होने वाले लोकसभा सीट के उप-चुनाव से पहले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीडब्ल्यूसी) के दफ्तर का उद्घाटन हुआ है. मुक्कम में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने बाकी वरिष्ठ नेताओं के साथ यूडीएफ वायनाड लोकसभा उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए सीडब्ल्यूसी ऑफिस का उद्घाटन किया. प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए खोला गया सीईसी दफ्तर चुनाव प्रचार के केंद्रीय हब के रूप में काम करेगा, जो पूरे निर्वाचन क्षेत्र में गतिविधियों का समन्वय करेगा.
दरअसल, प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर, 2024 को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए लिखे लेटर में कहा कि वह जनता के साथ मिलकर काम करेंगी और उनके सामने आई सभी चुनौतियों का हल करने में उनकी मदद भी करेंगी. कांग्रेस नेत्री ने लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनका काम वायनाड के लोगों के साथ संबंधों को और मजबूत बनाएगा. वह वायनाड की जनता के लिए लड़ेंगी और हर संभव कोशिश करेंगी.
"लोकतंत्र और न्याय के लिए लड़ना जीवन की बुनियाद"
प्रियंका गांधी के मुताबिक, इस यात्रा में वायानाड के लोग उनके मार्गदर्शन होंगे. भले ही जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी यह पहली यात्रा होगी, लेकिन एक जन सेनानी के रूप में नहीं. लोकतंत्र, न्याय और संविधान में निहित मूल्य के लिए लड़ना उनके जीवन की बुनियाद रही है. वायनाड की जनता उन्हें सांसद चुनती है तो वह उनकी बहुत आभारी रहेंगी.
भाई राहुल गांधी की छोड़ी सीट पर कांग्रेस का है दांव
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रियंका गांधी वाड्रा के भाई राहुल गांधी यूपी के रायबरेली से भी चुनाव जीते थे. हालांकि, बाद में नियमों के चलते उन्हें वायनाड सीट छोड़नी पड़ी थी. वहां 13 नवंबर, 2024 को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर, 2024 को वोटों की गिनती की जाएगी.