झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल): आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि देश में अगली सरकार गैर-बीजेपी दलों की बनेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गैर-बीजेपी सरकार बनाने में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी की बड़ी भूमिका होगी. चन्द्रबाबू नायडू के इस बयान को विपक्षी ताकतों को एक साथ करने की नजर से देखा जा रहा है.


तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चन्द्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी पर वोटों के ध्रुवीकरण और सांप्रदायिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राजनीतिक रूप से लड़ने में नाकाम रही है.


बता दें कि टीडीपी अध्यक्ष नायडू टीएमसी के समर्थन में रैलियां करने के लिए दो दिन के लिए पश्चिम बंगाल आये हुए हैं. उनकी गुरुवार को खड़गपुर में बनर्जी के साथ बैठक निर्धारित है.


नायडू ने इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से दो दिन पहले 21 मई को विपक्षी नेताओं की बैठक की योजना पर विचार विमर्श किया. इस बैठक को चुनाव बाद गठबंधन बनाने की रूपरेखा तय करने वाला माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी का दावा, राजीव गांधी ने INS विराट को ‘निजी टैक्सी’ की तरह इस्तेमाल किया, बीजेपी ने जारी की तस्वीर


चारधाम यात्रा 2019: केदारनाथ के कपाट खुले, बाबा के दर्शन के लिए जुटने लगे भक्त