Chandrashekhar Azad Latest News: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद और बिजनौर की नटहौर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ओम कुमार के बीच फिर से जुबानी जंग शुरू हो गई है. नटहौर से विधायक और नगीना से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके ओम कुमार ने कांवड़ को लेकर दिए चंद्रशेखर के आजाद के बयान पर उन्हें घेरने की कोशिश की. अब चंद्रशेखर ने इसका जवाब दिया है.
दरअसल, ओम कुमार ने कांवड़ को लेकर दिए आजाद के बयान पर कहा था कि अगर चंद्रशेखर को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है तो वह अपने घर पर उनसे नमाज पढ़वाएं. इसे लेकर जब आजाद से पूछा गया कि ओम कुमार ने आपको बाहरी कहा है और उनका कहना है कि आपको भगा देंगे.. तो आजाद ने कहा कि ओम कुमार गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं सद्गुरु हरिदास जी से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें सदबुद्धि दें.
'जिसे दिक्कत आए, वो मेरे घर आ सकता है'
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि मेरा फोकस क्षेत्र के विकास पर है. इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं. जहां तक ओम कुमार बात है घर पर नमाज पढ़वाने की बात तो मैं कहना चाहूंगा कि उनका दिल छोटा है, हमारा दिल छोटा थोड़े ही है. अगर किसी को भी किसी के धर्म को या इबादत को करने में, पूजा पाठ करने में परेशानी आए और हमारे घर की जरूरत पड़े तो हम अपने आपको खुशनसीब मानेंगे. अगर वह हमारे यहां आकर पढ़ना चाहें या पूजा-प्रार्थना करना चाहें.
'बीजेपी हमेशा दलित और कमजोर वर्गों के खिलाफ'
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति है कि वह हमेशा से कमजोर वर्गों के खिलाफ रहे हैं. खासकर मुसलमानों के, दलितों के और पिछड़ों के. अगर वह आगे भी इसी तरह बयान देते रहेंगे तो जनता इससे भी बुरा हाल करेगी.
कहां से शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, चंद्रशेखर ने पिछले दिनों कहा था कि कांवड़ यात्रा के लिए 20 दिन तक सारे रास्ते बंद किए जाते हैं, उस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होती है, लेकिन 20 मिनट की नमाज के लिए आपत्ति क्यों होती है. चंद्रशेखर के इस बयान पर विधायक ओम प्रकाश ने कहा था कि अगर चंद्रशेखर को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है तो वह उनसे अपने घर पर नमाज पढ़वाएं.
ये भी पढ़ें
विधानसभा उपचुनाव: बिहार में उलटफेर, हिमाचल-MP में कांग्रेस का चला जादू, जानें सभी 13 सीटों का हाल