Chandrashekhar on Chamar Regiment: '...फिर किस बात की तकलीफ है आपको?' Chamar Regiment को लेकर पत्रकार पर क्यों भड़के चंद्रशेखर आजाद
Chandrashekhar Azad On Chamar Regiment: लोकसभा चुनाव में नगीना सीट जीतने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के तेवर कड़क हो चुके हैं. इस बार तो उन्होंने पत्रकार की भी क्लास लगा डाली.

Chandrashekhar Azad Scolded Journalist: लोकसभा चुनाव में नगीना सीट जीतने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के तेवर कड़क हो चुके हैं. विधानसभा उपचुनाव को लेकर तो वह हर जगह अपना संगठन मजबूत कर रहे हैं, इसी के साथ-साथ अब उन्होंने नए मुद्दे पर बयान दे दिया है.
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर लड़ने वाले हैं. पार्टी ने हर स्तर पर मजबूती से काम किया है और आजाद समाज पार्टी खुद के बलबूते सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.
वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मॉब लिंचिंग में यह सरकार रिकॉर्ड कायम करने वाली है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को दबाने की बजाय मॉब लिंचिंग पर लगाम लगाई जाए तो प्रदेश में सब कुछ अच्छा होगा. चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि जात-पात की राजनीति तब खत्म होगी जब आजाद समाज पार्टी की सरकार बन जाएगी.
हम चार-चार गोली खा कर भी लड़ रहे हैं
वहीं चमार रेजीमेंट को लेकर पत्रकार द्वारा किए गए सवाल पर चंद्रशेखर आजाद उसी पर भड़क गए. उन्होंने कहा की तुमको हिस्ट्री पढ़ लेनी चाहिए. सब कुछ समझ में आ जाएगा. उन्होंने कहा क्या भारत में जातियों की रेजिमेंट नहीं है? तो फिर किस बात की तकलीफ है आपको? चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमसे बड़ा कोई देशभक्त होगा जो चार-चार गोली खाकर फिर भी लड़ रहे हैं.
ये भूलने वाले जख्म नहीं है- चंद्रशेखर आजाद
एक पत्रकार द्वारा जब यह सवाल पूछा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस घर पर बुलडोजर चलाया वहीं पर पौधारोपण भी किया. इसको लेकर भी भीम आर्मी के ने कहा कि हमारे घर को उजाड़ के चाहे पौधे लगा लो, चाहे उद्योग. यह जख्म भूलने वाले जख्म नहीं है.
यह भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath: CM योगी की कुर्सी को लेकर क्यों BJP में हुआ विवाद? RJD सांसद मनोझ झा ने बताई अंदर की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

