Punjab Election 2022: मुख्यमंत्री की पत्नी ने बताया क्यों Charanjit Singh Channi को कांग्रेस आलाकमान ने बनाया चेहरा, कही ये बड़ी बात
Punjab Election 2022 Latest News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर ने कहा है कि हम आगामी पंजाब चुनावों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं.
![Punjab Election 2022: मुख्यमंत्री की पत्नी ने बताया क्यों Charanjit Singh Channi को कांग्रेस आलाकमान ने बनाया चेहरा, कही ये बड़ी बात Channi has got love and support from the people this is the reason Congress has appointed him CM face Says Channi wife Kamaljit Kaur Punjab Election 2022: मुख्यमंत्री की पत्नी ने बताया क्यों Charanjit Singh Channi को कांग्रेस आलाकमान ने बनाया चेहरा, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/4bf4c4e639e606da3a36c4287e680158_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए कल वोटिंग होनी है, वहीं उससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की पत्नी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम चन्नी को लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा है.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर (Kamaljit Kaur) ने कहा है कि हम आगामी पंजाब चुनावों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं. चन्नी जी को पंजाब के लोगों का प्यार और समर्थन मिला है. यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें सीएम पद का सीएम चेहरा बनाया है.
We are very positive about the upcoming Punjab elections. Channi Ji has got love and support from the people of Punjab and this is the reason Congress high command has appointed him CM face: Kamaljit Kaur, Punjab CM Charanjit Singh Channi's wife pic.twitter.com/OhCITGNvBP
— ANI (@ANI) February 19, 2022
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार शुक्रवार 18 फरवरी की शाम को खत्म हो गया. राजनीतिक दलों ने 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले प्रचार के अंतिम दिन भी अपने उम्मीदवारों के लिये समर्थन जुटाने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस ने दिन में पहले अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य में सत्ता में लौटने पर महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, एक लाख सरकारी नौकरियां और शराब की बिक्री व रेत खनन के लिए निगमों के निर्माण का वादा किया गया है.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहें 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रत्याशियों में 93 महिलाएं भी शामिल हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.
यह भी पढ़ें- Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)