चुनाव से पहले शिवाजी को लेकर BJP ने याद दिला दी वो कौन सी बात, जो कांग्रेस के लिए बन सकती है गले की फांस?
Devendra Fadnavis: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना को लेकर MVA मुंबई में हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक विरोध मार्च निकालेगा. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निशान साधा है.
Devendra Fadnavis attack on MVA: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के मालवन में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा 26 अगस्त को अचानक ढह गई थी. इसके बाद से महाराष्ट्र सियासत का पारा बढ़ा हुआ है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है. उद्धव गुट मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
इसी बीच छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना पर MVA के द्वारा विरोध मार्च निकाला जा रहा है. इस विरोध मार्च पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साधा विपक्ष पर निशाना
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना पर MVA के द्वारा विरोध मार्च निकाले जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ये जो आज आंदोलन हो रहा है, पूरे तरीके से राजनीतिक आंदोलन है, इन्होंने कभी भी छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान नहीं किया. आप मुझे पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी का लाल किले से एक भी भाषण दिखाइए जिसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का उल्लेख किया हो. नेहरू जी ने तो अपने 'भारत की खोज' में छत्रपति महाराज का अपमान किया. क्या उसकी माफी कांग्रेस पार्टी और महा विकास अघाड़ी मांगेगी?"
विरोध मार्च में कई बड़े नेता होंगे शामिल
इस विरोध मार्च में महा विकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नाना पाटोले समेत कई बड़े सांसद, विधायक और नेता शामिल होंगे. महा विकास अघाड़ी के नेता सिंधुदुर्ग के मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटने के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
सांसद संजय राउत ने देवेंद्र फड़नवीस पर साधा निशाना
छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा,' हर चीज के पीछे देवेंद्र फड़नवीस ही मास्टरमाइंड हैं और महाराष्ट्र में यही समस्या है. ये बात पूरा देश और पीएम मोदी जानते हैं, यही वजह है कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी. लेकिन सवाल ये है कि क्या सिर्फ माफी मांग लेने से मामला सुलझ जाएगा? सात महीने में ढह गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, तो क्या हम चुप रहें? हम आज शिवाजी महाराज के सम्मान में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं...देवेंद्र फड़नवीस, आप महाराष्ट्र के खलनायक हैं,''
PM मोदी ने मांगी थी माफी
प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को महाराष्ट्र के दौरे पर थे. इस दौरान पालघर के सिडको ग्राउंड में 76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले पर माफी मांगी थी. PM मोदी ने कहा था. 'छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे और मेरे साथियों के लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं. हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक महाराजा नहीं हैं. हमारे लिए वे पूजनीय हैं. आज मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने नतमस्तक हूं और उनसे क्षमा मांगता हूं.'