छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार (7 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. कल मतदान का पहला चरण है, दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा, जिसमें 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. फर्स्ट फेज में 9 जिलों की 20 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें से 12 रिजर्व सीटें हैं. जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें 5,304 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं. 


पहले चरण में कुल 223 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण को काफी खास माना जा रहा है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह एवं भूपेश बघेल सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर समेत 5 वीआईपी कैंडिडेट की सीटों पर इसी चरण में वोट डाले जाने हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो 5  वीआईपी कैंडिडेट-


मोहम्मद अकबर
कांग्रेस के मोहम्मद अकबर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्हें कबीरधाम जिले की कवर्धा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वह 4 बार के विधायक हैं और बघेल सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं. परिवहन मंत्रालय के साथ वह कानून, वन और पर्यावरण मंत्रालय की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.


रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी का बड़ा चेहरा रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. वह लगातार 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं. इसके अलावा, वह 1 बार सांसद और 6 बार विधायक भी रह चुके हैं. इस वक्त वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. इससे पहले वह छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह भी चुके हैं. रमन सिंह के  बेटे अभिषेक सिंह सांसद रह चुके हैं.


मोहन मरकाम
छत्तीसगढ़ के SC-ST, OBC और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहन मकराम कोंडागांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. वह कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और साल 2013 से लगातार 2 बार विधायक हैं. 


दीपक बैज
कांग्रेस ने दीपक बैज को बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से प्रत्याशी बनाया है. वह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पहले वह बस्तर की लोकसभा सीट से सांसद हैं और 2 बार विधायक भी रह चुके हैं.


कवासी लखमा
कांग्रेस के एक और वीआईपी कैंडिडेट मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा को सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट से टिकट मिला है. वह राज्य में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं, जिनका आदिवासी आबादी पर दबदबा है. साल 1998 से वह लगातार विधायक रहे हैं.


यह भी पढ़ें:-
मिजोरम और छत्‍तीसगढ़ में वोटिंग, जानें मतदान से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब