नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में सोमवार को करीब 70 फीसदी वोट पड़े. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि अभी अंतिम आंकड़े मिलने बाकी हैं.


छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से पहले चरण के चुनाव में 18 सीटों के लिए मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5.30 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.55 था.


आयोग ने बताया कि कोंडागांव में 61.47 फीसदी, केशकाल में 63.51 फीसदी, कांकेर में 62 फीसदी, बस्तर में 58 फीसदी, दंतेवाडा में 49 फीसदी, खैरागढ़ में 70.14 फीसदी, डोंगरगढ़ में 71 फीसदी, डोंगरगांव में 71 फीसदी और खुज्जी विधानसभा सीट के लिए 72 फीसदी मतदान हुआ.


मध्य प्रदेश: RSS पर प्रतिबंध लगाने की बात नहीं कही, बीजेपी बेवजह बना रही है मुद्दा- कमलनाथ


इन 18 में से 12 सीटें अनसूचित जनजाति के लिए और एक सीट अनसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और परिणामों की घोषणा 11 दिसंबर को होगी.


यह भी देखें