Chhattisgarh Election 2023: दूसरे फेज में 253 उम्मीदवार करोड़पति, इस प्रत्याशी के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को पूरा हो चुका है. दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है. इसमें 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
Chhatisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को डाले जा चुके हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इस आखिरी चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि 17 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए कुल 958 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
सभी दलों में हैं करोड़पति उम्मीदवार
शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 60 यानी 86 फीसदी करोड़पति हैं. वहीं बीजेपी के 70 उम्मीदवारों में से 57 यानी 81 फीसदी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 62 उम्मीदवारों में से 26 यानी 42 फीसदी और आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से 19 यानी 43 फीसदी उम्मीदवारों की सम्पत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है.
सीएम भूपेश बघेल की आय अधिक
रिपोर्ट में कहा गया है कि आप के विशाल केलकर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी के ओपी चौधरी ने आईटीआर में सबसे ज्यादा आय घोषित की है. इसमें कहा गया है कि केलकर ने आईटीआर में कुल आय 2 करोड़ रुपये से ज्यादा दिखाई है, इसके बाद भूपेश बघेल और ओपी चौधरी ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की आय घोषित की है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की सम्पत्ति सबसे अधिक
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे अधिक संपत्ति कांग्रेस के उम्मीदवारों की है. टॉप तीन सबसे अमीर उम्मीदवार सत्तारूढ़ कांग्रेस से हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम सूबे के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का है जो सरगुजा के पूर्व शाही परिवार के वंशज हैं. वह अपनी पारंपरिक अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके पास 447 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इसके बाद मनेंद्रगढ़ सीट से रमेश सिंह के पास 73 करोड़ रुपये और राजिम सीट से चुनाव लड़ रहे अमितेश शुक्ला के पास 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.
405 उम्मीदवार ग्रेजुएट
इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि 499 में से 52 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 405 उम्मीदवारों ने दावा किया है कि उन्होंने स्नातक और उससे ऊपर की पढ़ाई पूरी की है.
ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम में तैनात 3 चुनाव ऑब्जर्वर को EC ने हटाया, क्या हैं आरोप?