Chhattisgarh Election 2023 Date: छत्तीसगढ़ के दुर्घ में आज सियासी पारा हाई रहेगा. एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आज ही मौजूदा सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल पाटन सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भूपेश बघेल के साथ ही दुर्ग जिले के सभी 6 कांग्रेस प्रत्याशी भी नामांकन भरेंगे.
सीएम भूपेश बघेल 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. इसके लिए प्रियंका गांधी आज फिर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगी. नामांकन के बाद प्रियंका गांधी एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगी. दुर्ग को छत्तीसगढ़ का वीआईपी जिला माना जाता है. राज्य की सियासत में इस इलाके का काफी महत्व है.
दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. इसके बाद नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी का काम चलेगा. दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. दोनों ही चरणों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
पाटन सीट पर चाचा-भतीजे हैं आमने-सामने
भूपेश बघेल जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वह छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में से एक है. इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. दरअसल, यहां उनकी टक्कर अपने भतीजे से है. बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को उनके खिलाफ उतारा है, जो रिश्ते में भूपेश के भतीजे हैं. इससे पहले भी कई बार भूपेश बघेल और विजय बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से आमने-सामने हो चुके हैं.
2008 में भूपेश को करना पड़ा था हार का सामना
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका ही नहीं दिया. 2019 में विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट दिया गया था और वह कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को भारी मतों से हराकर दुर्ग के सांसद बन गए थे. अब एक बार फिर 2023 विधानसभा चुनाव भुपेश बघेल और विजय बघेल आमने-सामने होंगे.
ये भी पढ़ें