Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार (07 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान है. पहले चरण में 20 सीटों के लिए लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. आज 10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग, तो 10 सीटों पर सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान होगा.
बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया था. इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है. कांग्रेस जहां लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का दावा कर रही है तो बीजेपी ने कांग्रेस को मात देने के लिए अपने कई सांसदों को मैदान में उतारा है. पहले चरण की वोटिंग और भी कई मायनों में खास है, आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर बात.
पहला फेज अहम क्यों?
पहले चरण के तहत छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आने वाली 20 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है. इनमें से अधिकतर जिले नक्सल प्रभावित हैं और सभी आदिवासी बहुल इलाके हैं. इन 20 सीटों में से 12 एसटी के लिए रिजर्व है. 2018 में हुए चुनाव में इन 9 जिलों का ओवरऑल वोटिंग पर्सेंटेज 77.23% रहा था. यही नहीं पहले चरण के मतदान में ही मौजूदा सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम रमन सिंह की भाग्य का फैसला भी आज ही ईवीएम में कैद हो जाएगा. पहले चरण के तहत जिन एरिया में वोटिंग है उसकी सीमा करीब 5 राज्यों से लगती है.
चुनाव से जुड़ी जरूरी बातों पर नजर
आज वोटिंग के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 40.78 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष वोटर की संख्या 19.93 लाख, तो महिला वोटर की संख्या 20.84 लाख है. 69 वोटर थर्ड जेंडर हैं.
किस पार्टी के कितने प्रत्याशी
पहले चरण के मतदान के लिए बीजेपी के 20, कांग्रेस के 20, आम आदमी पार्टी के 10, बीएसपी के 15 और जेसीसी (जे) के 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार की बात करें तो राजनांदगांव सीट से 29 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, चित्रकोट और दंतेवाड़ा में सबसे कम 7-7 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 223 प्रत्याशियों में महिला उम्मीदवार 25 हैं.
किन-किन जिलों में कितनी सीट पर वोटिंग
जिला सीटें
कबीरधाम 2
राजनांदगांव 6
कांकेर 3
कोंडागांव 2
नारायणपुर 1
बस्तर 3
दंतेवाड़ा 1
बीजापुर 1
सुकमा 1
ये भी पढ़ें