Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में 18.68 लाख युवा वोटर्स बदल सकते हैं पूरा खेल, जानिए कितनी है यहां कुल मतदाताओं की संख्या
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल प्रदेश के CM हैं. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटों पर जीत दर्ज कर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ भी चुनाव के लिए तैयार है. मध्य प्रदेश की तरह ही यहां भी इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है. वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक दल लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं. इस बीच राज्य चुनाव आयोग ने यहां के मतदाताओं को लेकर अहम जानकारी दी है. राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि आगामी विधानसभा के लिए प्रदेश में कुल कितने मतदाता हैं और कितने केंद्रों पर मत डाले जाएंगे.
राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों में 18 वर्ष से 22 वर्ष की आयु के कम से कम 18.68 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि अंतिम संशोधित मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में कुल मतदाता 2.03 करोड़ हैं. इनमें 1.01 करोड़ पुरुष वोटर्स तो 1.02 करोड़ महिला वोटर्स हैं.
बनाए जाएंगे 24 हजार 109 मतदान केंद्र
रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि कुल मतदाताओं में दिव्यांग वोटर्स की संख्या 1.6 लाख है. इसके अलावा मतदाता सूची में 1.86 लाख वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) और 19,839 सेवा मतदाता भी हैं. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में 24,109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
15 साल बाद कांग्रेस की हुई थी वापसी
छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने विधानसभा की 90 में से 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं, जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें मिलीं. बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस ने यहां भूपेश बघेल की अगुवाई में सरकार बनाई. इस बार भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि आम आदमी पार्टी भी इस बार छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है, ऐसे में कुछ सीटों पर नतीजे चौंका भी सकते हैं.
ये भी पढ़ें