नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ विधान चुनाव की नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़-लोकनीति सीएसडीएस का एग्जिट पोल बता रहा है कि सूबे में सीएम रमन सिंह का जलवा अभी भी कायम है. एक बार फिर उनकी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने जा रही है.


एबीपी न्यूज़-लोकनीति सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी 48 से 56 सीटें जीत सकती है यानी 52 सीटें जीतने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद सत्ता से दूर ही रहेगी. कांग्रेस 32 से 38 सीटें यानी 35 सीटें जीत सकती है. अजीत जोगी और मायावती का गठबंधन सूबे में कुछ कमाल नहीं करता दिख रहा है. वोटर्स जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) और बीएसपी को दरकिनार करती दिख रही है. ये गठबंधन 2 से 4 यानी 3 सीटों पर सिमटती दिख रही है.


2013 चुनाव नतीजों से तुलना


अगर एग्जिट पोल के नतीजों की तुलना 2013 के विधानसभा चुनाव के नतीजों से करें तो सीटों के मामले में कांग्रेस और बीजेपी को न नुकसान हो रहा है और न ही फायदा बल्कि पिछले चुनाव नतीजे ही दोहराए जाने के आसार हैं. 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी 49 और कांग्रेस ने 39 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीएसपी और अन्य के खाते में 1-1 सीट गई थी. इस बार भी नतीजे इसी के आपास रहने के अनुमान हैं.


वोट फीसदी


बीजेपी वोट शेयर में भी कांग्रेस पर काफी अंतर के साथ आगे है. बीजेपी को 42 तो कांग्रेस को 37 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. यानी दोनों पार्टी के बीचे 4 फीसदी वोट का अंतर रहेगा. इतना बड़ा अंतर साफ संकेत देता है कि बीजेपी की सरकार आसानी से बन जाएगी. वोट शेयर के मामले में दिलचस्प आंकड़ा ये है कि पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस के वोट शेयर में एक फीसदी की कटौती हो रही है, जबकि बीजेपी के वोट शेयर में एक फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बीएसपी गठबंधन को 12 फीसदी मत मिलने का अनुमान है.


क्षेत्रवार सीटों का हाल


उत्तर, दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्य छत्तीसगढ़ को छोड़कर कांग्रेस दोनों जगह आगे है, लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ऐसी मार पड़ रही है कि बीजेपी सत्ता में एक बार फिर वापसी करती दिख रही है.


छत्तीसगढ़- नॉर्थ- 34 सीटें 


इस इलाके में कांटे की टक्कर है, लेकिन बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ती दिख रही है. कांग्रेस 16 से 20 यानी 18 सीटें जीतती दिख रही है, जबकि बीजेपी 14 से 18 यानी 16 सीट जीतती नजर आ रही है. अन्य के खाता खाली पड़ता दिखाई दे रहा है.


छत्तीसगढ़ सेंट्रल- 43 सीटें 


यही वह इलाका है जहां बीजेपी जोरदार तरीके से जीत दर्ज करती दिख रही है. 43 में बीजेपी 27 से 33 यानी 30 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस महज़ 9 से 13 यानी 11 सीटों पर सिमट रही है. जेसीसी-बीएसपी गठबंधन को यहां 0 से 3 यानी दो सीटें मिलने का अनुमान है.


छत्तीसगढ़ साउथ- 13 सीटें 


इस इलाके में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियों के 5 से 7 यानी 6-6 सीटें जीतने का अनुमान है. अन्य 0 से 2 यानी एक सीट जीत सकती है.


सर्वे से जुड़ी अहम बातें

1. सत्ता विरोधी लहर के बावजूद बीजेपी छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार में वापसी करती नजर आ रही है.

2. बीजेपी को कुल वोट प्रतिशत का 42 फीसदी और कांग्रेस को बीजेपी से 5 फीसदी कम 37 फीसदी वोट मिल रहा है.

3. अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बीएसपी गठबंधन के हिस्से में 12 फीसदी वोट जा रहा हैं.

4. छत्तीसगढ़ मध्य में बीजेपी को कांग्रेस पर बड़ी बढ़त मिल रही है, लेकिन उत्तर और दक्षिण के क्षेत्रों में मुकाबला कांटे का है.

5. वर्तमान सरकार से नाराज मतदाता बदलाव तो चाहता है लेकिन अजीत जोगी फैक्टर के कारण कांग्रेस को कोई बड़ा फायदा नहीं मिल पा रहा है.

6. अजीत जोगी और मायावती के बीच गठबंधन बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा नुकसान पहुंचाता दिख रहा है. कांग्रेस का कोर वोटर इस गठबंधन के पक्ष में जाता नजर आ रहा है.

7. राज्य के 2 से 3 प्रतिशत वोटर का कहना है कि वो बीजेपी को राज्य में एक और मौका नहीं देना चाहता है इसलिए वो गठबंधन के पक्ष में वोट दे रहा है.

8. छत्तीसगढ़ में पुरुषों के मुकाबले बड़ी संख्या में महिलायें बीजेपी सरकार के पक्ष में वोट करती नजर आ रही हैं.

9. रमन सिंह अभी भी राज्य में सीएम पद की पहली पसंद बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल नजर आ रहे हैं.

10. बेरोजगारी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है.