Chhattisgarh Election 2023 : कर्नाटक चुनाव के बाद साल 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी में फेर बदल करना शुरु कर दिया है. वहीं अन्य राजनैतिक दल भी छत्तीसगढ़ को लेकर सक्रिय हो गए हैं. सवाल यह बनता है, क्या इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीत पाऐगी या सत्ता कांग्रेस के पास ही रहेगी ? इसी सवाल को लेकर एबीपी न्यूज (ABP News) के लिए मैट्राइज ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक सर्वे किया है, जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.
सर्वे के अनुसार, बीजेपी पिछली बार के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी की सीटें पिछली बार के मुकाबले बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि सर्वे के अनुसार बीजेपी सरकार बनाती नहीं दिख रही है. 2018 में बीजेपी महज 90 में से 15 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. आइए देखते हैं इस एबाीपी के सर्वे में जनता क्या कह रही है. अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी कितनी सीटें जीत सकती हैं.
सर्वे में क्या आया सामने
सर्वे के नतीजों के मुताबिक, आज चुनाव होने की सूरत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच फाइट का अंदाजा लगता है. जनता की राय में 44 फीसदी वोटशेयर कांग्रेस को जाता दिखा है तो वहीं, 43 फीसदी बीजेपी के पक्ष में दिख रहा है. अब अगर सीटों की बात करें तो अगर आज चुनाव होते हैं तो, जनता की राय में कांग्रेस को 47 से 52 सीटें मिलतीं नज़र आ रही हैं. वहीं, बीजेपी के खाते में 34 से 39 सीटें जातीं दिखाई दे रही है. यानी बीजेपी की सीटें तो डबल होने का अनुमान है लेकिन सत्ता से वो दूर ही नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की वापसी हो सकती है.
सर्वे में किसको कितनी सीट
एबीपी न्यूज के सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में 47 से 52 विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास जा सकती हैं. वहीं बीजेपी 34 से 39 सीटें जीत सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 1 से 5 सीटें जाने का अनुमान है.