Chhattisgarh Assembly Election Results: छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी इस समय बहुमत को पार कर गई है. बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 44 सीटों पर आगे है. हालांकि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी दल कांग्रेस भाजपा से आगे चल रही थी.  कांग्रेस 32, भाजपा 24 और अन्य एक सीट पर आगे हैं. शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती की गई.


छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं और यहां मतदान दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और राज्य की कमान अपने प्रतिनिधि को सौंपने का फैसला कर दिया जो ईवीएम में कैद है.  शुरुआती तौर पर जो रुझान आए, उनमें कांग्रेस आगे थी, मगर स्थिति अब बदल गई है.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना आठ बजे 33 जिला मुख्यालयों में शुरू हुई. पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम मशीन खोली गई. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतगणना को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.


राज्य में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है. रुझानों के मुताबिक पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा के विजय बघेल से 415 मतों से आगे हैं. अंबिकापुर सीट से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भाजपा के राजेश अग्रवाल से 672 मतों से आगे हैं. चित्रकोट सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भाजपा के विनायक गोयल से 199 मतों से आगे हैं.