Chhattisgarh Exit Poll Results 2023: रीजन वाइज कांग्रेस और बीजेपी में कौन किसपर भारी, जानें- क्या कहता है एग्जिट पोल?
ABP Cvoter CG Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी सी वोटर ने एग्जिट पोल कराया है जिसमें रीजन वाइज राजनीतिक पार्टियों की स्थिति जानने की कोशिश की गई है.

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रीजन वाइज मिलने वाली सीट राजनीतिक पार्टियों के लिए जीत का रास्ता तय करेगी. छत्तीसगढ़ में तीन रीजन सेंट्रल, नॉर्थ और दक्षिण रीजन है. सबसे ज्यादा सीटें सेंट्रल रीजन में हैं. यहां पर दोनों पार्टियों के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना बेहद अहम है. चुनावी नतीजे तो 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन इस बीच एबीपी सीवोटर ने बड़ा एग्जिट पोल (Exit Poll) किया जिसमें रीजन वाइज सर्वे किया गया है. आइए जानते हैं नतीजे...
राज्य के सेंट्रल रीजन में 64 विधानसभा सीटें आती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक इस रीजन में बीजेपी को 28 से 32, कांग्रेस को 31 से 35 सीट मिल सकती हैं जबकि अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें जा सकती हैं. वहीं, वोट शेयर के लिहाज से बीजेपी, कांग्रेस से पिछड़ती दिख रही है. बीजेपी के खाते में 40 फीसदी और कांग्रेस के खाते में 44 फीसदी वोट जाएंगे जबकि अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट जा सकती है.
उत्तर में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर
नॉर्थ रीजन में 14 सीटें हैं. यहां कांग्रेस को 42 फीसदी और बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिल सकता है. सीटों की बात करें तो बीजेपी के खाते में पांच से नौ सीटें जाएंगी, जबकि कांग्रेस भी पांच से नौ सीट जीत सकती है. जबकि अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जाएगी और उनका वोट शेयर 14 फीसदी रहने के आसार हैं.
दक्षिण में कांग्रेस आगे
छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन में 12 सीटें हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 43 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है जबकि अन्य को 14 फीसदी वोट मिल सकता है. सीट के लिहाज से बात करें तो बीजेपी को तीन से सात, कांग्रेस को पांच से नौ सीटें मिलेंगे जबकि अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जा सकती है.
(जरूरी सूचना : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

