Chhattisgarh New CM Vishnu Deo Sai: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर बना सस्पेंस रविवार (10 दिसंबर) को खत्म कर दिया. पार्टी ने सीएम के लिए विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के लिए अपने नाम की घोषणा के बाद विष्णुदेव साय ने एबीपी न्यूज से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज के दर्शकों का भी धन्यवाद अदा किया.
उन्होंने कहा कि, "मेरे ऊपर लगातार कई वर्षो से पार्टी का आशीर्वाद रहा है. मुख्यमंत्री का पद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन विश्वास है कि इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाऊंगा. केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. ऐसे में डबल इंजन की सरकार के जरिये किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. हर चुनौती का मिलकर समाधान करेगें." मुख्यमंत्री पद की शपथ को लेकर विष्णुदेव साय ने कहा कि "बहुत जल्दी पता चल जाएगा कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा."
'छत्तीसगढ़ के विकास के लिए करेंगे काम'
विष्णुदेव साय ने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ का गठन भारतीय जनता पार्टी ने ही किया था. इसलिए बीजेपी चाहेगी कि छत्तीसगढ़ खूब तरक्की करे और खूब आगे बढ़े. 15 साल तक जब यहां हमारी सरकार थी तो हमने ही इस गरीब और पिछड़ा प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया था. कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ फिर से काफी पीछे हो गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेगी."
'हर चुनावी वादे को करेंगे पूरा'
विष्णुदेव साय ने किसानों पर बात करते हुए कहा, "हमारी पार्टी गांव, गरीब और किसान की पार्टी है. हम सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास में यकीन रखते हैं. मोदी गारंटी में जो वादा हमने चुनाव से पहले किया है, उसको हर हाल में पूरा करेंगे. किसान और गरीब हमारी प्राथमिकता में रहेंगे."
विष्णुदेव साय का राजनीतिक सफर
विष्णुदेव साय के पास राजनीति में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है. इनकी संघ में अच्छी पकड़ है.1990 में वह राजनीति की मुख्यधारा में आए और संयुक्त मध्य प्रदेश में विधायक चुए गए थे. इस चुनाव में जीत दर्ज कर विष्णुदेव साय तीसरी बार विधायक बने हैं. साय चार बार सांसद भी रहे हैं और 2014 से 2019 के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री का पद भी संभाला था. जून 2020 से लेकर अगस्त 2022 तक बीजेपी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी. इससे पहले 2010 और 2014 में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें