रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. राज्य के नक्सल रोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सोमवार को बताया कि जिले के पुशपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडवाल गांव के जंगल में डीआरजी दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.


अवस्थी ने बताया कि डीआरजी का गश्ती दल जब मुडवाल गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 70 फीसदी हुआ मतदान- चुनाव आयोग


विशेष पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव और दो बंदूक बरामद किए. अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल से दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है.


यह भी देखें