Jharkhand Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की सिरदर्दी बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अंदर ही अंदर सीटों पर मचे बंदरबांट के बीच दो अहम घटक दल बड़ा पेंच फंसा सकते हैं. सोमवार (14 अक्टूबर, 2024) को सूत्रों ने एबीपी न्यूज को इस बारे में अहम जानकारी दी. 


सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान की स्थिति बनती दिख रही है. केंद्रीय मंत्री और रामविलास पासवान के गुट वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मनपंसद सीट की मांग रख दी है. मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री को लेकर यह भी बताया गया कि अगर उन्हें पसंदीदा सीट नहीं मिली तब वह एनडीए से अलग होकर चुनावी ताल ठोक सकते हैं.



चिराग पासवान के संभावित फैसले के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वैसे, सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई कि सोमवार शाम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान कहलाने वाले चिराग पासवान के सियासी रुख की स्थिति साफ हो सकती है. इस बीच, सूत्रों ने खबर दी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) भी सियासी खींचतान में शामिल है. तीसरी सीट को लेकर बीजेपी के साथ उसका मोल-तोल फिलहाल जारी है. 


झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की ओर से फिलहाल इसके लिए कोई डेट तो नहीं बताई गई है पर सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि वहां पर नवंबर से दिसंबर के बीच में इलेक्शन कराए जा सकते हैं. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, जबकि मौजूदा समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के हेमंत सोरेन सीएम हैं. किसी भी दल को बहुमत के लिए सदन में 41 सीटों का आंकड़ा चाहिए होगा.


यह भी पढ़ेंः चेतावनी भी, फॉर्मूला भी...महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव से पहले बड़ी बात कह गए योगेंद्र यादव, इशारों-इशारों में PM से लेकर हरियाणा CM को घेरा!