CM Yogi On New Pension Scheme: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में अगले महीने की 10 तारीख से विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से लोक लुभावने वादों की बहार है. इस चुनावी मौसम में कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी तक, हर दल की तरफ से वादे कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से यह एलान किया गया कि अगर सपा सरकार में आती है तो फिर पेंशन स्कीम शुरू करने के साथ ही किसानों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. अखिलेश यादव के इन वादों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा हमला बोलते हुए इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अखिलेश यादव की तरफ से यह बड़ा सफेद झूठ है. उन्होंने कहा कि दरअसल न्यू पेंशन स्कीम की शुरुआत मुलायम सिंह यादव ने सीएम रहते हुए साल 2004 में की थी और वे 2007 तक थे. लेकिन उन्होंने कर्मचारियों के लिए कुछ भी नहीं किया. सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव भी 2012 से लेकर 2017 तक यूपी की सत्ता में रहे. लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया. न्यू पेंशन स्कीम में दस प्रतिशत सरकार और दस प्रतिशत कर्मचारियों को अंशदान करना होता है.


ये भी पढ़ें: UP Election News: यूपी में पहले चरण के चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बहुत बड़ा दावा, बोले- हम जीतेंगे इतनी सीटें


उन्होंने कहा कि साल 2004 से लेकर 2018 तक यानी चौदह वर्षों का कर्मचारियों का अंशदान नहीं किया गया. इसके बाद जब उनके सामने यह बात आई तो राज्य सरकार की तरफ से दस हजार करोड़ रुपये अंशदान निधि में जमा कराए गए.


सीएम योगी ने अखिलेश यादव की तरफ से किसानों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने और 300 यूनिट तक फ्री बिजली के वादे को भी बरगलाने वाला करार दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ये बखूबी जनती है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से लोगों को अंधेरे में रखा गया. उन्होंने कहा कि सपा के राज में लोगों को मुश्किल से सिर्फ 2 घंटे ही बिजली नसीब हो पाती थी. लेकिन आज हर जगह 24 घंटे लोगों को बिजली मिल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे में राज्य की जनता को समाजवादी पार्टी के किसी लुभावने वादों में नहीं फंसना चाहिए.


ये भी पढ़ें: UP Election: यूपी चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम और जिन्ना को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?