योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में गुरुवार को चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. योगी ने रैली के दौरान बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और लोगों से दोबारा पार्टी को जिताने की अपील की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में आज छठवें चरण की वोटिंग हो रही है. जो आज छक्का लग रहा है, बीजेपी 275 से आगे बढ़ रही है. सातवें चरण के बाद सीटों की संख्या 330 से पार जाएगी. एक तरफ बीजेपी गांव, गरीब, किसान, महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए लड़ रही है, दूसरी तरफ सपा-बसपा और कांग्रेस के लोग वंशवाद और जातिवाद के लिए लड़ रहे हैं. योगी ने कहा कि उनकी संवेदना माफियाओं के प्रति हैं. जबकि बीजेपी लोगों के विकास के लिए काम करती है.
सीएम ने कहा, “ये लड़ाई विकास बनाम विनाश की हो चुकी है. ये लड़ाई भारत के उज्जवल भविष्य में यूपी की क्या भूमिका हो सकती है, उसे लेकर है. पिछले कुछ दशकों से गाजीपुर की पहचान किस तरह की कर दी गई है, पेशेवर माफिया और अपराधी गाजीपुर के नाम से पहचान बनाने का प्रयास करते हैं. इन्होंने यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया है. याद कीजिए आज से कुछ दशक पहले सपा की सरकार थी. एक माफिया मऊ के अंदर रामलीला के आयोजन को रोकने के लिए जाता था. तमंचा लहराकर लोगों के घरों को जलाते हुए आगे बढ़ रहा था. सपा की सरकार उसके आगे कीड़े की तरह रेंग रही थी और मौन थी.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इसी जिले में भाजपा के नेता की हत्या हुई. सपा ने अपराधियों के सामने घुटने टेके थे. जो सपा के समय तमंचा लहराते थे, आज वे कीड़े की तरह रेंगते हैं. व्हीलचेयर पर आज वे अपराधी जान की भीख मांगते हैं. मैं देख रहा हूं कि मेरी सभा में बुलडोज़र भी खड़ा है. ये वही बुलडोज़र है, जिसने गाज़ीपुर को लखनऊ से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा है. इससे जो एक्सप्रेस वे बनते हैं, वो भी विकास है और जो गरीबों के पैसे पर डकैती डालता है, जब उस पर बुलडोजर चलता है, वो भी विकास है. विकास और बुलडोजर दोनों साथ काम करते हैं. इसके लिए दमदार सरकार चाहिए.”
योगी ने कहा, “कोरोना काल में लोगों को फ्री टेस्ट, फ्री इलाज, फ्री वैक्सीन मिली. सपा बसपा की सरकार होती, तो ये सब मार्केट में ब्लैक हो जाता. कोरोना काल में सभी को राशन फ्री दिया जा रहा है. गरीबों को महीने में दो बार राशन दिया जा रहा है. दाल, तेल और नमक भी दिया जा रहा है. इत्र वाले मित्र के यहां ये पैसा चला जाता था. विकास का पैसा माफियाओं के पास, गुर्गों के पास चला जाता था.”
यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War: जंग में रूस को हुआ बड़ा नुकसान! यूक्रेन ने बताया, कितने मार गिराए सैनिक, कितने टैंक किए तबाह