नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी दोनों पार्टियां गठबंधन की तैयारी में जुट गई हैं. कल देर रात मुंबई में दोनों पार्टियों के नेताओं की बड़ी बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि एनसीपी के साथ गठबंधन की संभावना है, दोनों पार्टियों के बीच चर्चा अंतिम दौर में है.


अयोध्या पर उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर अशोक ने कहा कि उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. चव्हाण ने कहा कि व ठाकरे हर रोज एक नया बयान करते हे पर उसमे गंभीरता नहीं होती. अयोध्या का विषय यही दर्शाता हे की चुनाव नजदीक आये हे इसीलिए इसकी राजनीती की जा रही है.


वहीं शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत के बयान पर चव्हाण ने कहा कि ये देश संविधान के ऊपर चलता हे उनके मानने न मानने से कोई फरक नहीं पड़ता कोर्ट का निर्णय कुछ भी हो वही सबको मानना पडेगा. बता दें कि संजय राउत ने कहा था कि कोर्च से अयोध्या मामले का हल नहीं निकलेगा, संसद में अभी सरकार के पास बहुमत है और अभी कानून हनाकर मंदिर बनाने का रास्ता निकाालना चाहिए, 2019 में पता नहीं क्या स्थिति होगी?


बैठक में कांग्रेस की ओर से अशोक चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटील, पृथ्वीराज चव्हाण, माणिकराव ठाकरे, हर्षवर्धन पाटील, सुशील कुमार शिंदे शामिल हुए. वहीं एनसीपी की ओर से अजित पवार, छगन भुजबल, सुनिल तटकरे, दिलीप वलसे पाटिल, जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए.