नई दिल्लीः आज कांग्रेस और अन्य पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग का रुख किया और वहां ईवीएम के एक मुद्दे को लेकर शिकायत की. दरअसल इन दलों की शिकायत है कि ईवीएम पर कमल के निशान के नीचे बीजेपी लिखा हुआ है जबकि अन्य पार्टियों के नाम चुनाव चिन्ह के नीचे नहीं होते हैं.
टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी ने जानकारी दी कि कल बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में उनके कार्यकर्ताओं ने देखा कि ईवीएम में कमल के चुनाव चिन्ह के नीचे बीजेपी लिखा हुआ था. इसको लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी से भी शिकायत की लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया, इसलिये वो लोग चुनाव आयोग पहुंचे है.
दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि ये नियमों का उल्लंघन है. पहले 2014 के चुनाव में कमल चिन्ह के नीचे पानी था लेकिन 2019 में ईवीएम में कमल के नीचे बीजेपी लिखा हुआ आया है. इसलिए हमने पूरे मामले की जांच की मांग की है.
वहीं कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 5 दलों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला है. टीएमसी, कांग्रेस, आरजेडी, टीडीपी और एनसीपी के नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. उन्होंने बताया कि हमने चुनाव आयोग के सामने दो मांगें रखी हैं जिसके मुताबिक वो सभी मशीनें जिसमें कमल के निशान के नीचे बीजेपी लिखा आ रहा है उसे हटाया जाये या तो सभी पार्टियों के चुनाव चिन्ह के नीचे सभी पार्टियों का नाम लिखा जाए.
SP-BSP और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं- योगी आदित्यनाथ
प्रियंका गांधी का चुनावी गणित कच्चा है-स्मृति ईरानी
उर्मिला मातोंडकर पर उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस की नैया पार लगाने की चुनौती
Lok Sabha Election 2019: बीजेपी ने केजरीवाल पर 2013 में तीन पहचान पत्र रखने का लगाया आरोप
पीएम मोदी के पास है सिर्फ 38 हजार 750 रुपये कैश, नहीं है कोई गाड़ी
PM मोदी बोले- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी, अपना वोट बर्बाद मत करें