नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में चुनावी मुकाबला बड़ा दिलचस्प होने वाला है. कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ उम्मीदवार होंगी. सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पहले चरण की सभी 18 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इससे पहले पार्टी ने 12 उम्मीदवारों का एलान किया था.





इसके अलावा बाकी बची 72 सीटों पर नाम तय करने के लिए कल कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोट डाले जाएंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ 11 दिसंबर को आएंगे. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है.


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: मंत्री का टिकट कटने से कार्यकर्ताओं में असंतोष, क्या दुर्ग में बीजेपी का किला दरक जाएगा?


बता दें कि करुणा शुक्ला 14वीं लोकसभा में जांजगीर सीट से चुनाव जीती थीं. हालांकि, अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद बीजेपी ने शुक्ला को अलग-थलग कर दिया. इसके बाद करुणा शुक्ला ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया और वो रमन सिंह सरकार की कड़ी आलोचक हैं. अगर चुनाव में शुक्ला और रमन सिंह की टक्कर होती है तो विधानसभा चुनाव का मुकाबला वाकई में दिलचस्प होगा.