Congress Puri New Candidate: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने शनिवार (4 मई) को पुरी (puri) से कांग्रेस के नए उम्मीदवार (congress new candidate) के नाम की घोषणा की. अब इस सीट से जय नारायण पटनायक( jai narayan patnaik), सुचरिता मोहंती (sucharita mohanty) की जगह पर कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल सुचरिता मोहंती ने ये कहते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया था कि कांग्रेस पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं दे रही है और बिना फंड के चुनाव-प्रचार करना मुश्किल है. उन्होंने कहा था कि एआईसीसी ओडिशा के प्रभारी अजय कुमार ने प्रचार के दौरान अपनी सुरक्षा भी स्वयं करने को कहा और चुनाव प्रचार भी अपने संसाधनों के भरोसे करने को कहा. इन्हीं कारणों के चलते उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया है.
पुरी से कौन कौन उम्मीदवार मैदान में?
पुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा को उतारा है. पार्टी ने 2019 में भी उन्हें टिकट दिया था, लेकिन बीजू जनता दल के उम्मीदवार के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पुरी सीट पर 2019 में बीजेडी के पिनाकी मिश्रा से 11,714 वोटों से जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार बीजेडी ने इस सीट से अरूप पटनायक को उम्मीदवार बनाया गया है. जिनका सामना अब बीजेपी के संबित पात्रा और कांग्रेस के जय नारायण पटनायक से होगा. पुरी लोकसभा सीट पर 25 मई को तीसरे चरण में चुनाव होगा. तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई है.
बता दें कि ओडिशा में चार चरणों में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होंगे.13 मई को पहले चरण की 28 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी तो वहीं 20 मई को दूसरे चरण में 35 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 25 मई को जब ओडिशा में तीसरे चरण का मतदान होगा, तब राज्य की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग होगी. वहीं 1 जून को चौथे चरण के दौरान राज्य की 42 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी.
कांग्रेस के तीन उम्मीदवार ले चुके हैं नाम वापस
लोकसभा चुनाव 2024 की बात करें तो कांग्रेस के लिए ये तीसरा झटका है. गुजरात के सूरत व एमपी के इंदौर के बाद अब पुरी में भी पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया.