Maharashtra Elections 2024: हरियाणा में करारी हार के बाद कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनावों को लेकर कमर कस ली है. कांग्रेस नेतृत्व ने हरियाणा की हार का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के लिए 11 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. दरअसल, चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की थी. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.


कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर को मुंबई और कोंकण क्षेत्र के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है, जबकि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जालंधर से लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघा विदर्भ क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे.


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और तेलंगाना के नेता उत्तम कुमार रेड्डी मराठवाड़ा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे. झारखंड के लिए वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, अधीर रंजन चौधरी और भट्टी विक्रमार्क मल्लू को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नामित किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे को महाराष्ट्र के लिए सीनियर इलेक्शन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. 


ताजा नियुक्तियां कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक के बाद की हैं, जो कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर रखा गया था. इस बड़ी बैठक में राहुल गांधी, राज्य पार्टी प्रमुख नाना पटोले, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और सुशील कुमार शिंदे के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट भी थे. 


दरअस, चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार (15 अक्टूबर) को ही महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया. महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि झारखंड में दो फेज में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग किए जाएंगे. कांग्रेस झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. महाराष्ट्र में यह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के साथ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का घटक दल है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: झारखंड में 69 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP! जानें सीट शेयरिंग फॉर्मूले में नीतीश-चिराग-आजसू को दीं कितनी सीटें