पीएम मोदी ने ‘न्याय’ योजना और गरीबों का मजाक उड़ाया, माफी मांगें- कांग्रेस
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने न्याय योजना और गरीबों का मजाक उड़ाया है.
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के न्यूनतम आय गारंटी स्किम पर जमकर निशाना साधा. अब पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी ने गरीबों का मजाक उड़ाया है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''कांग्रेस ने कहा गरीब के लिए 'न्याय' और आज पीएम ने पहली बार इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गरीबों का मजाक उड़ाया. इससे पहले भी वह नोटबंदी में ऐसा कर चुके हैं. कांग्रेस को गाली दीजिए लेकिन देश के गरीब के पेट पर लात मत मारिए. गरीबों को सालाना 72000 देने का विरोध करना देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता. देश के गरीबों से माफी मांगिए.''
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, ''आज पूरे देश को पीएम ने शर्मसार कर दिया. आज उन्होंने आरएलडी सपा-बसपा की तुलना शराब से की. क्या राजनीति में प्रधानमंत्री का यह चाल-चलन होना चाहिए. आप तर्क दीजिए, हमारे राजनीति का विरोध कीजिए. लेकिन आपके पास गाली के सिवाए कुछ नहीं. आपके पास गाली गलौच और अंधकार के अलावा और कुछ भी बोलने के लिए नहीं है. आपने प्रजातांत्रिक व्यवस्था का मजाक उड़ाया है.''
रणदीप सुरजेवाला ने कल के पीएम मोदी के संबोधन पर भी निशाना साधा और कहा, ''आप टेलीविजन का इस्तेमाल करते हैं देश के वैज्ञानिकों के मेहनत का क्षेय लेने के लिए. आप एक फ्लॉप फिल्म के फ्लॉप एक्टर की तरह शब्द गढ़ रहे हैं''
मेरठ में क्या कहा पीएम मोदी ने कांग्रेस के न्यूनतम आय गारंटी स्कीम के चुनावी वायदों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है. उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मेरठ में बीजेपी की एक रैली में कहा कि जो आज तक गरीबों का बैंक खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ''जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है खाते से क्या होगा? जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे.''
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो देश के 20 प्रतिशत गरीबों को सालाना 72,000 रुपये सीधे खाते में दिये जाएंगे. इससे करीब 5 करोड़ गरीबों को लाभ मिलेगा.
सपा-बसपा और आरएलडी हमला
प्रधानमंत्री ने यहां विपक्ष पर निशाना साधा और सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन को 'सराब', कहा. उन्होंने कहा कि सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब से बचें, क्यों ये सेहत के लिए हानिकारक है.
यह भी देखें