Congress Candidates List 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे मिला मौका
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 43 कैंडिडेट्स के नाम हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी, जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार (12 मार्च) को जारी हुई कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में वैभव गहलोत को जालौर, नकुलनाथ को छिंदवाड़ा, गौरव गोगोई को जोरहाट, राहुल कस्वां को चुरू, गणेश गोदियाल को पौड़ी-गढ़वाल, गौरव गुप्ता को अहमदाबाद पूर्व और कमलेश्वर पटेल को मध्य प्रदेश के सीधी से टिकट दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को जगह दी गई है. इससे पहले 39 कैंडिडेट की लिस्ट पार्टी की ओर से जारी की गई थी.
कांग्रेस थोड़ी देर में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी. लिस्ट जारी होने से पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा है कि अगर पार्टी कार्यकर्ता चाहेंगे तो मैं चुनाव लड़ूंगा.
Lok Sabha Election 2024 Live: गुजरात कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर दिल्ली में बीती रात बात हुई. आणंद सीट पर भरत सिंह सोलंकी के नाम की अटकलों के बीच भरत सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 14-15 मार्च को चुनावों की घोषणा की संभावना के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने श्रीनगर में प्रशासन के साथ सिक्योरिटी को लेकर मीटिंग की है. इस मीटिंग में राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की टूट की खबरों के बीच सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि वो करनाल से मैदान में हो सकते हैं.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों से ऐन पहले हरियाणा से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. लोकसभा सीटों के फॉर्मूले को लेकर जेजेपी और बीजेपी में बात नहीं बनी है. ऐसे में गठबंधन में दरार की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से जेजेपी दो सीटें मांग रही थी.
Lok Sabha Election Live Updates: सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन में दरार की खबर है. सीटों पर बात न बनने को लेकर बीजेपी-जेजेपी के बीच करीब-करीब गठबंधन टूट गया है. जिसके बाद हरियाणा के सीएम ने आपात बैठक नहीं बुलाई है.
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "अमरावती में आज BJP, TDP और JSP ने एक मजबूत सीट-बंटवारे का फार्मूला बनाया है. इस महत्वपूर्ण कदम के साथ, आंध्र प्रदेश के लोग अब अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने की दहलीज पर खड़े हैं."
Lok Sabha Election Live Updates: जयराम रमेश बोले-सीएए बिल्कुल समाजिक घुव्रीकरण करने के लिये है. असम और बंगाल चुनाव को देखकर लाया जा रहा है. बंगाल और असम में इसका फायदा उठाने की कोशिश की जायेगी. राजनीतिक तानाशाही नजर आ रही है. 4 साल 3 महीने इस कानून को बनाने में लगे है.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है. इससे पहले मंगलवार (12 मार्च) को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के नाम शामिल हैं. वैभव गहलोत को जालोर लोकसभा क्षेत्र और नकुल नाथ को छिंदवाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को उनके मौजूदा संसदीय क्षेत्र चुरू से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी, जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी.
कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था. उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के थे.
(भाषा इनपुट के साथ)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -