Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट को देख एक बात साफ़ हो गई कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना ले जाएगी. भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3.30 बजे तक कांग्रेस 79 सीटों पर आगे चल रही है तो 56 सीटें जीत चुकी है. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी चल रही है. इस बीच कांग्रेस के दिनेश गुंडू ने गांधी नगर सीट से 105 मतों से जीत दर्ज की है. जो अब तक के सबसे कम अंतर से जीत है.


कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने गांधी नगर में बीजेपी के प्रत्याशी सप्तगिरी गौड़ा को करीबी मुकाबले में 105 वोटों से हराया है. इस हर के बाद ही बीजेपी के प्रत्याशी सप्तगिरी गौड़ा ने रिकाउंटिंग की मांग की. हालांकि वोटों की फिर से गिनती के लिए अनुरोध को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने इनकार कर दिया.


गुंडू राव ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया 


चुनाव आयोग के मुताबिक, दिनेश गुंडू राव को कुल 54118 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को कुल 54013 वोट मिले हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो गुंडू राव को 40.81% वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 40.73% वोट मिले हैं. 


जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा 


कर्नाटक चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस नेताओं में जीत की लहर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी नतीजों के बाद कहा कि कर्नाटक की जनता को, कार्यकर्ताओं को, नेताओं को और सभी नेताओं को जिन्होंने कर्नाटक में काम किया उन्हें बधाई देता हूं. दूसरी तरफ गरीब जनता की शक्ति थी, कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ थी. जनता vs बताया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. 


कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को पूरे राज्य में मतदान किया गया. इस चुनाव में 2614 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यहां कुल 224 सीटें हैं और बहुमत साबित करने के लिए किसी भी पार्टी को 113 सीटें चाहिए. 


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत, BJP की हार, क्या कह रहे हैं सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, बोम्मई और येदियुरप्पा?