प्रियंका गांधी का MY समीकरण: पहली सूची में 40 फीसदी महिला और युवा, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आशा कार्यकर्ताओं के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली पूनम पांडे, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा का शिकार हुई रितु सिंह को भी टिकट दिया है.
Congress Candidate List 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिनमें 40 प्रतिशत यानी 50 महिला उम्मीदवार हैं. महिलाओं के साथ युवाओं का समीकरण बनाते हुए प्रियंका गांधी ने यूथ कांग्रेस के नेताओं को मौका दिया है. पहली सूची में करीब 40 प्रतिशत टिकट युवा नेताओं को मिला है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूची जारी करती हुई प्रियंका गांधी ने कहा कि संघर्षशील और नई राजनीति की पहल करने वालों को टिकट दिया है.
कांग्रेस (Congress) की पहली सूची में सबसे ज्यादा चर्चा उन्नाव सीट से उम्मीदवार बनाई गई आशा सिंह की है जो चर्चित उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की मां हैं. टिकट का एलान करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्नाव में अपनी बेटी के बलात्कार के बाद आशा सिंह ने सत्ताधारी बीजेपी के विधायक के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उनके पति की हत्या तक कर दी गई.
कांग्रेस ने आशा कार्यकर्ताओं के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली पूनम पांडे, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा का शिकार हुई रितु सिंह, निषादों के लिए आवाज उठाने वाली अल्पना निषाद को चुनाव में उतारा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद, नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन में जेल जाने वाली कांग्रेस नेता सदफ जफर, समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आई पंखुड़ी पाठक से लेकर पत्रकार निदा अहमद को भी टिकट दिया है.
इमरान मसूद जैसे मजबूत कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर प्रियंका ने माना कि किसी के जाने से दुख तो होता ही है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा हर चुनाव में होता है. कुछ लोग आते हैं कुछ लोग जाते हैं. कुछ घबरा जाते हैं. हमारे संघर्ष के लिए हिम्मत की जरूरत है.
योगी सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में तानाशाही सरकार है. 80% बनाम 20% की बात हो रही है लेकिन यूपी में युवाओं की बेरोजगारी का प्रतिशत क्यों नहीं गिना जा रहा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सकारात्मक प्रचार चलाएगी और लोगों के मुद्दों को केंद्र में लाने की कोशिश करेगी. प्रियंका ने दावा किया कि महिलाओं पर केंद्रित कांग्रेस के अभियान की वजह से अन्य पार्टियां भी महिलाओं की बात कर रही हैं.
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि चुनाव के बाद बनने वाली सरकार में कांग्रेस की भूमिका हो और वे बीजेपी विरोधी सरकार को समर्थन देंगी.
कांग्रेस की पहली सूची में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानसभा में पार्टी की नेता आराधना मिश्रा समेत अजय राय, विवेक बंसल, प्रदीप माथुर, अजय कपूर, अनुग्रह नारायण सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह जैसे नेताओं का नाम भी है. युवा नेताओं में केशव यादव, ओमवीर यादव, दीपक भाटी, कनिष्क पांडे, ललन कुमार के नाम शामिल हैं.