Congress Candidates List 2024 Highlights: कांग्रेस ने दिया लोकसभा का टिकट तो क्या बोले शशि थरूर समेत ये बड़े नेता
Congress Candidate List 2024 Highlights: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 39 नाम शामिल हैं. राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड से चुनाव लड़ेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट पर पार्टी नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 61 फीसदी एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. लगभग 62 फीसदी उम्मीदवार 60 साल से कम उम्र के हैं. जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाएंगे."
कांग्रेस नेता रघुवीर कुंडुरु ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में तेलंगाना के नलगोंडा लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा का जश्न मनाया.
महबूबाबाद से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार बलराम नायक पोरिका ने कहा, "मैं पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एक जनजातीय समुदाय के व्यक्ति को मौका दिया. हम लोगों ने तेलंगाना के लिए बहुत मेहनत की है और यहां बहुत काम भी किया है और आगे भी हम बहुत मेहनत करेंगे. कांग्रेस पार्टी जरूर इस बार सरकार में आएगी और गरीबों से किए गए सभी वादों को हम पूरा करेंगे.
दुर्ग लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर राजेंद्र साहू ने कहा, "पार्टी नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद. एक छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास जताने से वर्तमान कई कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है. परिस्थितियां हमेशा एक जैसी नहीं रहती हैं. इस लोकसभा चुनाव में आपको देखने को मिलेगा कि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी."
राजनांदगांव से अपनी उम्मीदवारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पार्टी हाईकमान को धन्यवाद देता हूं. सभी ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर हम खरे उतरेंगे. यह उम्मीदवारों की एक अच्छी सूची है."
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट जारी होने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, "कांग्रेस को शुभकामनाएं. राहुल गांधी देश कहीं भी किसी अन्य सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते. वे केवल वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं और हम सभी जानते हैं कि ऐसा क्यों है. मुझे लगता है कि केरल के लोग इस बार कांग्रेस को वह जनादेश नहीं देंगे, जो उन्होंने पिछले चुनाव में दिया था. भारत के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल चाहते हैं."
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपने पहली लिस्ट जारी की. इस पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "अमेठी से भागे कांग्रेस सरदार, इस बार वायनाड में भी होगी हार."
रायपुर सीट से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने कहा, "मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं कि पार्टी के आखिरी सिपाही पर उन्होंने इतना विश्वास किया. पार्टी में काम करने वाले मेरे जैसे कार्यकर्ताओं का विश्वास भी आज जागा है कि पार्टी आपको कभी भी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. आने वाले दिनों में इसका परिणाम भी अच्छा आएगा."
कांग्रेस के 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा पर झारखंड कांग्रेस के नेता शांतनु मिश्रा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. ये 39 उम्मीदवार पूरे देश में पहचाने जाने वाले नेता हैं और निश्चित रूप से इनकी जीत होगी. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है और इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा."
कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में छत्तीसगढ़ के जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से शिव कुमार डहरिया को टिकट दिया गया है. इसे लेकर उन्होंने कहा, "मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पार्टी आलाकमान का आभारी हूं. जांजगीर लोकसभा क्षेत्र किसान और अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है. मुझे यकीन है कि जांजगीर की जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी."
छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस नेता ज्योत्सना महंत ने कहा, "मैं इसे चुनौती नहीं मानती. मैं एक आम महिला हूं, मैंने और मेरी पिछली सरकार ने क्षेत्र में जो किया है, उसके आधार पर चुनाव लड़ूंगी."
तिरुवनंतपुरम सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे ये अवसर दिया है. मुझे 15 वर्षों तक तिरुवनंतपुरम की सेवा करने का सौभाग्य मिला है और मैं एक और अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं. मैं निष्पक्ष प्रतियोगिता के लिए उत्साहित हूं. "
कांग्रेस की पहली लिस्ट पर नेता शशि थरूर ने कहा, "बीजेपी के लिए अपने पास मौजूद 303 को दोहराना भी बहुत मुश्किल होने वाला है. मुझे इस समय पूरा यकीन है कि बीजेपी सरकार हारने जा रही है. मैंने इसका कोई सबूत नहीं देखा है. हर चुनाव में, हमेशा कोई न कोई पार्टी छोड़कर किसी अन्य पार्टी में जाता है. इसका मतलब है कि राजनीति में व्यक्तियों की अपनी महत्वाकांक्षाएं हैं और वे उन्हें कहीं और आगे बढ़ाना चाहते हैं. हममें से जो लोग पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस पार्टी में हैं, उन्होंने लोगों की सेवा करने के अवसर देखे हैं और इसीलिए हम हैं राजनीति में. मैं तिरुवनंतपुरम में यही कर रहा हूं. मैं यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए हूं."
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "इस लिस्ट में ऐसे नाम हैं, जो बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी यह चुनाव केवल जीतने के लिए लड़ रही है."
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "इस लिस्ट में ऐसे नाम हैं, जो बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी यह चुनाव केवल जीतने के लिए लड़ रही है."
बीजेपी आईटी के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद कहा, "अलग दक्षिण भारत की मांग करने वाले कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश को बेंगलुरु ग्रामीण से फिर से टिकट दिया गया है. भारत का विभाजन कांग्रेस का अधूरा एजेंडा है. उनसे सावधान रहें."
बीजेपी आईटी के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कांग्रेस की लिस्ट पर तंज कसा. उन्होंने एक्स पर लिखा, "राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे... डर गया."
कांग्रेस की सूची में कुल 39 नाम हैं. छत्तीसगढ़ से 6 और कर्नाटक से 8 नाम हैं. केरल से 16 और तेलंगाना से 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्हें राजनांदगांव से टिकट दिया गया है.
राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की पहली सूची में उनका नाम भी शामिल है. हालांकि, यह सपष्ट नहीं है कि वह वायनाड के साथ अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. कांग्रेस ने जिन 39 लोगों के नाम की घोषणा की है उनमें राहुल गांधी का नाम भी शामिल है. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर , तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे.
बैकग्राउंड
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 39 नाम शामिल हैं. राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी टिकट दिया है. भूपेश राजनांदगांव से चुनावी मैदान में होंगे. कांग्रेस ने पहली सूची में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना के अलावा मेघालय में उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.
हिंदी भाषी राज्यों में छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. लिस्ट में अधिकतर नाम दक्षिण भारतीय राज्य केरल और कर्नाटक से हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर एक बार फिर तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ से 6, कर्नाटक से 7, केरल से 16, तेलंगाना से 4, लक्षद्वीप से 1, मेघालय से 2, नगालैंड से 1, सिक्किम से 1 और त्रिपुरा से 1 उम्मीदवार का नाम शामिल है. पहली सूची में कांग्रेस ने बड़े चेहरों को ही मौका दिया है. संभवतः इन सीटों पर पार्टी अपनी जीत तय मानकर चल रही है. आने वाले समय में पार्टी अन्य राज्यों में भी उम्मीदवारों के नाम का एलान करगी. इसके बाद तस्वीर ज्यादा साफ होने की संभावना है.
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने 2014 की तुलना में ज्यादा वोट शेयर हासिल किया था, लेकिन पार्टी के पास तब भी मजबूत विपक्ष बनने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं थीं. ऐसे में कांग्रेस इस बार सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग पर बात बन चुकी है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में ममता ने गठबंधन से अलग रहकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. विपक्षी दलों में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी पहले ही उम्मीदवारों की कई सूची जारी कर चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भी अपने चारों उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -