Congress Candidates List 2024: क्यों फिर अलाप्पुझा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे केसी वेणुगोपाल? बताई ये बड़ी वजह
Congress Candidates List 2024: कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल को केरल के अलाप्पुझा लोकसभा सीट से टिकट दिया है. वेणुगोपाल ने खुद इस बात को बताया कि पार्टी ने उनको यहां से क्यों टिकट दिया है?
Congress Candidates List 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार (8 मार्च) को 39 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी की है जिसमें पाटी्र के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने केसी वेणुगोपाल को केरल के अलाप्पुझा लोकसभा सीट से टिकट दिया है. वेणुगोपाल ने खुद इस बात को बताया कि पार्टी ने उनको यहां से क्यों टिकट दिया है?
अहम बात यह है कि केसी वेणुगोपाल पहले से ही राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं. बावजूद इसके कांग्रेस ने अपने सीनियर नेता को लोकसभा चुनाव में उतारने का निर्णय लिया है. कांग्रेस के 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में उनका नाम भी शामिल किया गया है. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह मानी जाती है कि केरल की अलाप्पुझा लोकसभा सीट से 2009 से 2019 तक जीतते आए हैं.
केसी वेणुगोपाल ने 2019 में छोड़ी थी ये सीट
केसी वेणुगोपाल ने इस सीट से 2019 का चुनाव नहीं लड़ा था और 2020 में वह राज्यसभा चले गए थे. उनके इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने कांग्रेस के हाथ से यह सीट फिसल गई थी, लेकिन पार्टी ने उन पर बड़ा भरोसा करते हुए 2024 लोकसभा चुनाव में इस सीट से उनको पुन: मैदान में उतारा है. साल 2019 के चुनाव में अलाप्पुझा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से इस सीट से शनिमोल उस्मान को मैदान में उतारा था जिनको सीपीएम के एएम आरिफ ने हराया था.
'लोकसभा चुनाव तय करेगा देश का भविष्य'
केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. कांग्रेस का लक्ष्य इस लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना है. उन्होंने केंद्र की सरकार को फासीवादी सरकार बताते हुए हटाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए जो कर सकते हैं वो सबकुछ प्रयास कर रहे हैं.
केरल की 16 सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशी
कांग्रेस ने शुक्रवार को कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में केरल राज्य की 16 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसमें वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, कासरगोड से राजमोहन उन्नीथन, कन्नूर से के सुधाकरन, वडकारा से शफ़ी परम्बिल, कोझिकोड से एमके राघवन, पलक्कड़ से वीके श्रीकंदन, अलाथुर (एससी) से राम्या हरिदास, त्रिशूर से के मुरलीधरन, चालकुडी से बेनी बेहनन, एर्नाकुलम से हिबी ईडन, इडुक्की से डीन कुरियाकोस, मावेलिक्कारा (एससी) से के सुरेश, पथानामथिट्टा से एंटो एंटनी और अट्टिंगल सीट से अदूर प्रकाश को टिकट दिया गया है.