Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने काट दिया मणिशंकर अय्यर का टिकट, उनकी सीट से जानें किसे बनाया है उम्मीदवार
Elections 2024: तमिलनाडु में 'इंडिया गठबंधन' के अपने सहयोगी दल डीएमके साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशियों का एलान करना शुरू कर दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की हालिया कैंडिडेट लिस्ट में पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का टिकट काट दिया गया है. मणिशंकर अय्यर की परंपरागत मानी जाने वाली तमिलनाडु की मयिलादुथुराई लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उनकी जगह पर नए चेहरे को मैदान में उतारा है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने वकील आर सुधा को इस सीट से कैंडिडेट बनाया है. आर सुधा तमिलनाडु महिला कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष भी हैं.
आर सुधा को प्रत्याशी घोषित करने पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने खुशी जाहिर की है. अलका लांबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु महिला कांग्रेस अध्यक्ष आर सुधा को मयिलादुथुराई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी का हृदय से धन्यवाद. अलका लांबा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए आर सुधा को भी शुभकामनाएं दी.
मणिशंकर अय्यर ने पहली बार 1991 में जीता था चुनाव
मणिशंकर अय्यर की बात करें तो वो एक भूतपूर्व भारतीय राजनयिक हैं जो विदेश सेवा से इस्तीफा देकर 1989-1991 में राजीव गांधी के लिए सक्रिय राजनीति में उतरे थे. 1991 में उन्होंने तमिलनाडु से पहला चुनाव जीता था. कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं में उनका नाम शामिल है. साल 2009 में अपनी सीट से चुनाव हारने तक वह केंद्र की यूपीए सरकार में पंचायती राज मंत्री रहे थे. वह मई 2004 से जनवरी 2006 तक प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम तथा 2009 तक युवा कार्यकलाप और खेल मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री रहे थे.
Heartfelt thanks to Congress President Shri Kharge Ji, former Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji, Rahul Gandhi Ji, and the entire Congress leadership for announcing Tamil Nadu Mahila Congress President @AdvtSudha as the Congress candidate from the Mayiladuthurai… pic.twitter.com/QiGWHwgkex
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) March 26, 2024
अक्सर बयानों की वजह से विवादों में रहे हैं मणिशंकर
मणिशंकर अय्यर अलग-अलग समय में अपने बयानों को लेकर विवादों में भी आते रहे हैं. उनकी बेटी की ओर से पिछले दिनों अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन से पहले भी एक बयान दिया गया था जिसको लेकर खूब विवाद खड़ा हुआ था. अय्यर के बयानों को लेकर कांग्रेस पार्टी कई बार बैकफुट पर भी आई है. इस बार लोकसभा चुनाव में उनकी जगह पर किसी नए चेहरे को मौका देकर पार्टी लोगों के बीच एक अलग मैसेज भी देना चाहती है. इस सभी के चलते पार्टी की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है. तमिलनाडु में कांग्रेस 'इंडिया गठबंधन' के अपने सहयोगी दल डीएमके साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने के बाद ही प्रत्याशी उतार रही है.