Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के ल‍िए कांग्रेस पार्टी ने शन‍िवार (23 मार्च, 2024) देर रात्र‍ि में उम्मीदवारों की चौथी ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. कांग्रेस अब तक 185 सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर चुकी है. पार्टी की ओर से जारी की गई चौथी ल‍िस्‍ट में कई बड़े चेहरों और उनके पुत्रों को भी मैदान में उतारा है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे अलावा पीएल पुन‍िया के बेटे को भी ट‍िकट दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. च‍िंदबरम के बेटे कार्त‍ि च‍िदंबरम भी फ‍िर से मैदान में उतारे गए हैं. 


कांग्रेस ने महाराष्ट्र की नागपुर सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने विकास ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारा है. 


इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह, रतलाम से कांति लाल भूरिया, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव को टिकट द‍िया गया है. यूपी के बनारस से पीएम मोदी के सामने अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में गए अमरोहा के सीट‍िंग एमपी दानिश अली को उनकी सीट से फ‍िर उतारा गया है. 


पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया लड़ेंगे चुनाव   


कांग्रेस ने सहारनपुर लोकसभा सीट से इमरान मसूद, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को चुनावी दंगल में उतारा है. जम्मू लोकसभा सीट से रमन भल्ला और उधमपुर सीट से पूर्व सांसद लाल सिंह को मैदान में उतारा है. 


हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत के बेटे विरेंद्र रावत


इसके अलावा कांग्रेस ने बस्तर से मौजूदा सांसद दीपक बैज का टिकट काट कर कवासी लखमा पर भरोसा जताया है. हरिद्वार से हरीश रावत के बेटे विरेंद्र रावत, नैनीताल से प्रकाश जोशी को  टिकट दी है. राजस्थान की नागौर सीट हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ी गई है. वहीं, सीकर सीट कांग्रेस की ओर से पहले ही सीपीएम के लिए छोड़ी जा चुकी है. तमिलनाडु के शिवगंगा से कार्ति चिदंबरम, विरुद्धनगर से मणिकम टैगोर के नाम का एलान क‍िया गया है. 


यह भी पढ़ें: BJP Candidates List: कब आ रही बीजेपी की पांचवीं ल‍िस्‍ट, 150 उम्‍मीदवारों के नामों का होगा ऐलान