Congress Candidates List 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए कांग्रेस ने मंगलवार (12 मार्च) को कैंड‍िडेट्स की दूसरी ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इस ल‍िस्‍ट में कुल 43 कैंड‍िडेट्स को मैदान में उतारा गया है. इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार (8 मार्च) को 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान क‍िया था. चुनाव में कई राज्‍यों के बड़े चेहरों को भी चुनावी समर में उतारा गया है. 


कांग्रेस ने मंगलवार को खासकर असम, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, दमन दीव राज्‍य की सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान क‍िया है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में असम राज्‍य की 12 सीटों के ल‍िए प्रत्‍याशि‍यों का ऐलान क‍िया गया है. धुबरी से रकीबुल हुसैन, गुवाहाटी से मीरा गोस्वामी, नौगांव ने प्रद्योत बरदोलई, जोरहाट से गौरव गोगोई, कोकराझार एसटी से गर्जन मस्हारे, बरपीटा से दीप बयान, दार्रंग उडलगुड़ी से मदहब राजबंसी, दीफू एसटी से जॉयराम इंग्लेग, करीमगंज से हाफिज रशीद चौधरी, सिलचर एससी से सुर्जया सरकार, काजीरंगा से रोजलीना टिर्की, सोनीतपुर से प्रेमलाल गंजू को ट‍िकट दी गई है. 


राजस्‍थान की 10 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान


वहीं, राजस्‍थान की 10 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान हुआ है. चुरू सीट से बीजेपी छोड़कर आए राहुल कस्‍वां, जालोर से पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, बीकानेर एससी से गोविंदराम मेघवाल, झुंझुनू से बिजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर एससी से संजना जाटव, टोंक- सवाई माधोपुर से हरीश चंद्र मीणा, जोधपुर से करन सिंह उचियर्डा, उदयपुर एसटी से तारकचंद मीणा और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल अजाना को चुनावी दंगल में उतारा गया है. 


मध्य प्रदेश के ल‍िए 10 सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार 


इसके अलावा मध्य प्रदेश के ल‍िए 10 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे गए हैं. इनमें छिंदवाड़ा पर पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, सीधी पर कमलेश्वर पटेल, भ‍िंड एससी से फूल सिंह, टीकमगढ़ एससी से पंकज अहिवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, मंडाला एसटी से ओमकार सिंह मारकम, देवास एससी से राजेंद्र मालवीय, धार एसटी से राधेश्याम मुवेल, खरगोन एसटी से पोरलाल खारटे और बेतुल एसटी से रामू टीकम को ट‍िकट दी गई है.  


गुजरात की 7 सीटों पर प्रत्याशी घोष‍ित  


गुजरात राज्‍य के ल‍िए 7 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे गए हैं. कच्छ एससी से नीतीशभाई ललन, बनासकांटा से गेनीबेन ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता, अहमदाबाद पश्चिम एससी से  भरत मकवाना, पोरबंदर से ललितभाई वसोया, बारडोली एसटी से सिद्धार्थ चौधरी और वलसाड एसटी से अनंतभाई पटेल को उतारा गया है. 


इसके अलावा उत्तराखंड की 3 सीटों के ल‍िए गढ़वाल से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा (एससी) से प्रदीप टम्टा और ट‍िहरी गढ़वाल से जोत स‍िंह गुनसोला को ट‍िकट दी गई है. दमन दीव से केतन दयाभाई पटेल को उतारा गया है. 






पहली ल‍िस्‍ट में घोष‍ित हुए थे 39 सीटों पर नाम 


कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, त्र‍िपुरा, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय, तेलंगाना राज्‍यों की 39 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान क‍िया था. पहली ल‍िस्‍ट में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट से ही प्रत्‍याशी घोष‍ित क‍िया था. वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम से तीन बार चुनाव जीत चुके शशि थरूर को भी पार्टी ने चौथी बार ट‍िकट देकर चुनावी दंगल में उतारने की घोषणा की थी. इसके साथ ही पहली ल‍िस्‍ट में पार्टी के द‍िग्‍गज नेता व राष्‍ट्रीय महासच‍िव केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को भी ट‍िकट द‍िया था.