Haryana Poll 2024: BJP के होश उड़ा देगा कांग्रेस का यह मास्टरस्ट्रोक, हरियाणा में AAP संग कैमिस्ट्री परफेक्ट करना चाहते हैं राहुल गांधी?
Election 2024: बताया जा रहा है कि हरियाणा को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल ने आप से गठबंधन की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में आप को 1 सीट दी थी.
Haryana Assembly Election 2024 Latest News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दल तमाम योजनाएं बना रहे हैं. गठबंधन से लेकर कैंपेनिंग तक, कोई भी कहीं से कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसी कड़ी में अब कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से आप के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछे.
लोकसभा चुनाव में दोनों के बीच हुआ था गठबंधन
कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि राहुल गांधी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को हरियाणा में एक सीट दी थी लेकिन विधानसभा चुनाव में अब तक दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर कोई सुगबुगाहट देखने को नहीं मिल रही है.
प्रदेश के नेताओं पर छोड़ा अलायंस का फैसला
इन सबके बीच सोमवार (2 सितंबर 2024) को हरियाणा पर कांग्रेस सीईसी की बैठक में राहुल ने गठबंधन का जिक्र कर नई राजनीतिक संभावनाओं को जन्म दे दिया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक राहुल ने हरियाणा में गठबंधन का फैसला प्रदेश के नेताओं पर छोड़ दिया है.
सीनियर लीडर साथ आने को करते रहे हैं इनकार
हालांकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर पहले कई बार गठबंधन से इनकार कर चुके हैं. कुछ समय पहले हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने एक इंटरव्यू में आप के साथ गठबंधन की संभावनाओं को साफ खारिज कर दिया था. वहीं, दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी कई बार हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें
'किसान होंगे मालामाल', मोदी सरकार का वो प्लान जिससे होगा बंपर फायदा