नई दिल्ली: चुनावी साल में सियासी पारा चढ़ चुका है. आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करेंगे. यहां बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. बीजेपी आगामी चुनाव में कांग्रेस के गढ़ में मात देने के मूड में है. यही वजह है कि स्मृति ईरानी यहां लगातार दौरा कर रही हैं.


पिछले 15 दिनों में स्मृति का यह दूसरा दौरा है. वह अमेठी को 77 करोड़ योजनाओं की सौगात दे चुकी हैं और उन्होंने यहां नवोदय विद्यालय में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया था. कुछ महीने पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी एक जनसभा की थी.


2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अमेठी में कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी थी. यहां से बीजेपी ने स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ उतारा था. इसी सीट से आप के प्रत्याशी के तौर पर कुमार विश्वास मैदान में थे. इस चुनाव में स्मृति इरानी को राहुल के हाथों एक लाख से अधिक वोट से हार का सामना करना पड़ा.


2009 में राहुल गांधी अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के खिलाफ साढ़े तीन लाख से अधिक मतों से जीते थे. स्मृति ईरानी के लगातार अमेठी दौरे से अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी इस बार भी उन्हें राहुल के खिलाफ चुनावी मौदान में उतारेगी. पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस मात्र दो अमेठी और रायबरेली की दो सीटें जीत पाई थी.


राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सरकार जल्द तारीख तय करने की मांग करेगी


कार्यक्रम का खाका
अमेठी सांसद के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल गांधी आज दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे. वह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अमेठी में राघवराम सेवा संस्थान द्वारा चार जनवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बनाया गया है.


बीजेपी के लोकसभा संयोजक राजेश मसाला की मानें तो केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी चार जनवरी को अमेठी पहुंच रही हैं. इस दौरान वह आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी और अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी.


क्या है राजस्थान के मुस्लिम मंत्री के महादेव की पूजा करने का सच