नई दिल्ली: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष अहमद पटेल होंगे. इस समिति में आनंद शर्मा, जयराम रमेश, मधुसूदन मिस्त्री, देवेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, माणिक टैगोर और रोहन गुप्ता हैं. यह कमेटी शुक्रवार को चार बजे दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक करेगी.


हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे, 24 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. वहीं हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव होते हैं. दोनों ही राज्यों में अक्टूबर 2014 में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था.


महाराष्ट्र, हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी का कब्जा


साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी थी. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी को 122 सीटें मिली थीं. शिवसेना के साथ गठबंधन के बाद बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. वहीं हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था. दोनों ही राज्यों में गुटबाजी की शिकार कांग्रेस पार्टी के सामने इस बार सत्ता में आने की चुनौती है.


यह भी पढ़ें-


खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी- अमित शाह


एक और ठाकरे के राजनीति में उतरने की अटकलें, उद्धव ने तेजस को लेकर दी ये सफाई


हरियाणा: जाट लैंड में कमाल कर पाएगी बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग, या विपक्ष मारेगा बाजी ?