नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के गांधीनगर लोकसभा सीट से टिकट काटे जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुजुर्गों का आदर नहीं करते हैं तो भला जनता के विश्वास का सम्मान क्या करेंगे.


कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'पहले लालकृष्ण आडवाणी को जबरन ‘मार्ग दर्शक’ मंडल में भेज दिया गया, अब उनकी संसदीय सीट भी छीन ली गई. जब मोदीजी बुज़ुर्गों का आदर नहीं करते, वह जनता के विश्वास का आदर कहां करेंगे? बीजेपी भगाओ, देश बचाओ.'





गौरतलब है बीजेपी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस सूची में इस बार गांधीनगर से आडवाणी की जगह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया गया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 184 सांसदों के नाम जारी किए गए हैं.


उत्तर प्रदेश से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज का टिकट काटा गया है जबकि पांच यहां से पांच अन्य सांसदों को भी टिकट नहीं दिया गया है. पार्टी ने बिहार के 17 उम्मीदवारों के नाम को भी तय कर दिया है, लेकिन उसका एलान बिहार एनडीए के द्वारा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-

बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट: UP में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज समेत 6 सांसदों का कटा टिकट

बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट: बिहार से एक भी नाम का नहीं किया गया एलान, एनडीए के साथ जारी होगी सूची

देखें वीडियो-