नई दिल्ली: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव से जुड़े अपने घोषणा पत्र के बारे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग का रुख किया. पार्टी ने कहा कि सांप्रदायिक वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश करने के लिए शाह को नोटिस जारी किया जाना चाहिए.
पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर शाह को नोटिस जारी किए जाने के अलावा मध्य प्रदेश में ईवीएम से जुड़ी शिकायतों, तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की गिरफ्तारी और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की कैबिनेट बैठक को लेकर भी चुनाव आयोग को अवगत कराया.
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ''अमित शाह ने तेलंगाना में कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में गलतबयानी की है. उन्होंने सांप्रदायिक वातावरण को खराब करने की कोशिश की है. हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि इसके लिए शाह को नोटिस जारी किया जाए.''
सिब्बल ने तेलंगाना की एक जनसभा में शाह के उस बयान का हवाला दिया जिसमें बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य में मस्जिदों और गिरजाघरों को मुफ्त बिजली देने के कथित चुनावी वादे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था. चंद्रशेखर राव को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में रेवंत रेड्डी की ऐहतियातन गिरफ्तारी का मुद्दा उठाते हुए सिब्बल ने कहा कि चुनाव के समय यह सब किया गया है और इस पर आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.
राजस्थान विधानसभा चुनाव: कई सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस का गणित बिगाड़ने में लगा तीसरा मोर्चा
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि राज्य से ईवीएम को लेकर बहुत शिकायतें आ रही हैं कि अधिकारी गडबड़ी कर रहे हैं. आयोग को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, कमलनाथ और कपिल सिब्बल शामिल थे.
यह भी देखें